जयपुर

इसुजु मोटर्स इंडिया ने सेल्‍स और सर्विस को मजबूत किया

3एस फैसिलिटी

जयपुरSep 18, 2021 / 01:06 am

Jagmohan Sharma

इसुजु मोटर्स इंडिया ने सेल्‍स और सर्विस को मजबूत किया

नई दिल्ली. लोकप्रिय डी-मैक्‍स पिक-अप्‍स और एसयूवी के जापानी विनिर्माता इसुजु मोटर्स इंडिया ने जोधपुर में एक नए डीलर ‘टॉर्क इसुजु की नियुक्ति के साथ ही अपनी नई 3एस (सेल्‍स, सर्विस और स्‍पेयर्स) फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। इस तरह कंपनी ने ग्राहकों के करीब रहने के अपने प्रयास को जारी रखा है। ‘टॉर्क इसुजु परेशानी से मुक्‍त सेल्‍स और सर्विस सपोर्ट देकर ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेगा और राजस्‍थान में इसुजु की मौजूदगी को और सुदृढ़ करेगा। इस अवसर पर इसुजु मोटर्स इंडिया के डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर केन ताकाशिमा ने कहा, इसुजु के वाहनों को देशभर और खासकर राजस्‍थान के ग्राहकों से बहुत अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। हम अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा के लिये ‘टॉर्क इसुजु के साथ भागीदारी कर खुश हैं और उनकी टीम को उनके सफर के लिए शुभकामनायें देते हैं। टॉक इसुजु के मैनेजिंग डायरेक्‍टर कुरेन अमीन ने कहा, इसुजु की यह रोमांचक रेंज इस क्षेत्र में कई बिजनेसमैन और एनर्जी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनियों की पहली पसंद बन चुकी है, जिसका कारण इसकी वर्सेटिलिटी, परफॉर्मेंस और वैल्‍यू है।

Hindi News / Jaipur / इसुजु मोटर्स इंडिया ने सेल्‍स और सर्विस को मजबूत किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.