जयपुर

आईएसआईएस आतंकी ने किया खुलासा, ड्रोन रेकी कर बम से उड़ाने वाले थे जयपुर

ISIS Terrorist Drone Attack : महाराष्ट्र के पुणे जिले में पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी पुणे शहर में बाइक में विस्फोटक रखकर धमाके की साजिश रच रहे थे।

जयपुरJul 24, 2023 / 08:46 am

Anand Mani Tripathi

‘Muslims attack India to save Islam’ terrorist organization Islamic State openly instigated

ISIS Terrorist Drone Attack : महाराष्ट्र के पुणे जिले में पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी पुणे शहर में बाइक में विस्फोटक रखकर धमाके की साजिश रच रहे थे। इसके लिए वे ड्रोन के जरिए पुणे के भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों की रेकी की फिराक में थे। वे जयपुर में भी बम धमाके करना चाहते थे। पुणे में इन आतंकियों के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनके एक भगोड़े साथी की तलाश की जा रही है।

मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दी गई है। पुलिस ने मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ अमीर अब्दुल हमीद खान (23) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) को मीठा नगर, कोंढवा से गिरफ्तार किया था। दोनों मूल रूप से रतलाम (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं। वे कोंढवा में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे थे और करीब डेढ़ साल से एनआइए की वांटेड लिस्ट में थे।

इन्हें दोपहिया वाहन की चोरी की तैयारी करते समय गिरफ्तार किया गया। चोरी के वाहन का इस्तेमाल वे धमाके के लिए करना चाहते थे। इनका एक साथी मोहम्मद शाहनवाज आलम (31) फरार है। वह मूल रूप से पेलावल, हजारीबाग (झारखंड) का रहने वाला है। गिरफ्तार आतंकियों के पास फर्जी आधार कार्ड, ड्रोन सामग्री, कारतूस, पिस्टल पाउच, इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा आदि बरामद किए गए।

आइएसआइएस के सूफा के सदस्य
साकी और खान आतंकी संगठन आइएसआइएस के उपसंगठन सूफा से जुड़े हुए है। तलाशी के दौरान उनसे जब्त की गई गोलियों को जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है। पुणे के पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार ने 15 अगस्त के मद्देनजर शहर पुलिस बल को सतर्क रहने का आदेश दिया है।

Hindi News / Jaipur / आईएसआईएस आतंकी ने किया खुलासा, ड्रोन रेकी कर बम से उड़ाने वाले थे जयपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.