scriptआइसर्ट एनर्जी को मिला अटल सम्मान | Isert Energy got atal samman | Patrika News
जयपुर

आइसर्ट एनर्जी को मिला अटल सम्मान

भरोसेमंद निर्माता बनी

जयपुरDec 24, 2022 / 01:14 am

Jagmohan Sharma

jaipur

आइसर्ट एनर्जी को मिला अटल सम्मान

जयपुर. आइसर्ट एनर्जी रिसर्च प्रा. लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश बिस्वास और प्रबंध निदेशक आरती त्रिवेदी ने सैयद शाहनवाज हुसैन, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, भानु प्रताप सिंह वर्मा, भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री और संजीव कुमार बाल्यान, कृषि, मत्स्य और पशुपालन मंत्री, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में 21 दिसंबर को अटल सम्मान 2022 प्राप्त किया। उन्हें ये सम्मान वर्ष 2022 के सौर और पवन टर्बाइन के सबसे भरोसेमंद निर्माता 2022 के लिया दिया गया है। भारत में सबसे तेज़ी से बढऩे वाली सौर और पवन टर्बाइन निर्माता, आइसर्ट एनर्जी रिसर्च प्रा. लिमिटेड जयपुर में विश्व स्तरीय निर्माण और रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्र के साथ, मेक इन इंडिया के तहत 15 से अधिक नवोन्मेषी पेटेंट उत्पादों जैसे सोलर ट्री, सोलर विंड टर्बाइन, वर्टिकल टर्बाइन का निर्माण करता है। आइसर्ट को इस साल अप्रैल 2022 में भारत सरकार द्वारा डॉ बी आर अम्बेडकर नेशनल अवार्ड भी दिया गया है । आइसर्ट एनर्जी रिसर्च प्रा. लिमिटेड सोलर और माइक्रो विंड टर्बाइन टेक्नोलॉजी जैसे सोलर ऑल इन वन स्ट्रीट लाइट्स, सोलर पावर कैमरा, सोलर हाई मास्ट, सोलर बेंच, सोलर पावर ट्री (ऑन ग्रिड / ऑफ-ग्रिड) और वर्टिकल एक्सिस के अनुसंधान और विकास सह विनिर्माण में माहिर है। इसके साथ ही आइसर्ट पवन टर्बाइन, सोलर विंड टर्बाइन (500डब्ल्यू -10डब्ल्यू) और रक्षा बलों के लिए विभिन्न नवाचार उत्पादों का निर्माण करता है ।
इसका आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसके राश्ट्रीय अध्यक्ष भुवनेष सिंघल हैं। अटल जी को समर्पित इस आयोजन में देश-विदेश सेे प्राप्त सैकड़ों आवेदनों की गहन पड़ताल के बाद चयन समिति के सदस्य विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लोगों का चयन किया गया है।

Hindi News / Jaipur / आइसर्ट एनर्जी को मिला अटल सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो