
Isarda Dam
जयपुर। बीसलपुर बांध से 90 किलोमीटर दूर 3.24 टीएमसी भराव क्षमता वाला ईसरदा बांध अगले साल जून में बनकर तैयार होगा। 1038 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बांध से दौसा, सवाई माधोपुर जिले के 1256 गांव व इन जिलों के 6 कस्बों के लोगों की प्यास बुझ सकेगी। अक्टूबर- 2023 से दोनों जिलों के गांवों और कस्बों में बांध से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
बीसलपुर बांध ओवर फ्लो हुआ तो पानी बर्बाद नहीं होगा
इस बार बीसलपुर बांध ओवर फ्लो हो गया है। बांध के दो गेट खोल कर साढ़े पांच टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है। यह पानी बांध से चंबल नदी में पहुंच कर बर्बाद हो रहा है। अगले वर्ष के मानसून तक ईसरदा बांध बन कर तैयार हो जाएगा। बीसलपुर बांध यदि ओवर फ्लो होता है तो पानी ईसरदा बांध में एकत्रित हो जाएगा।
पेयजल समस्या का होगा समाधान
अगले वर्ष के मानसून के बाद दौसा और आस-पास के कस्बों में गर्मी में पानी की समस्या नहीं रहेगी। दौसा जिले के पांच शहर और 1079 गांवों में बांध से पानी की आपूर्ति होगी। इसी तरह सवाई माधोपुर जिले के 177 गांव और 1 कस्बे में पेयजल समस्या का समाधान होगा।
ईसरदा बांध फैक्ट फाइल
निर्माण-दो चरणों में
पहले चरण की लागत-1038 करोड़
कुल भराव क्षमता-3.24 टीएमसी
अभी तक कुल खर्च-450 करोड़
मौके पर काम - बांध फाउंडेशन के 31 में से 30 ब्लॉक का निर्माण पूरा
निर्माण कार्य पूरा होगा-जुलाई 2023
बांध पर 28 गेट बनेंगे
बांध की उंचाई-31 मीटर
कैचमैंट एरिया-90 किलोमीटर
Published on:
04 Sept 2022 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
