जयपुर

वोट डालने के लिए 21 किलोमीटर दौड़े IRS अफसर, गांव तक दौड़ लगाते हुए वोट करने गए, लेकिन फिर भी सिर्फ इतनी फीसदी वोटिंग

वे देश विदेश में 9 फुल और 38 हाफ मैराथन दौड़ चुके हैं। फुल मैराथन का मतलब होता है 42 किलोमीटर की दौड़ और हाफ में यह दूरी 21 किमी रह जाती है।

जयपुरApr 19, 2024 / 12:03 pm

JAYANT SHARMA

राजस्थान के झुझुनूं जिले के आईआरएस अफसर सुशील कुलहरी फिर चर्चा में हैं। करीब 45 से ज्यादा मैराथन दौड़ चुके सुशील कुलहरी ने आज फिर हाफ मैराथन दौड़ी। वे कलेक्ट्री से गांव तक दौड़कर गए। उनका एक ही संदेश था कि झुझुनूं में वोटिंग सौ प्रतिशत हो। लेकिन बारह लोकसभा सीटों में झुझुनूं में मतदान कम ही रहा।
सबसे पहले सुशील कुलहरी के बारे में बात…..। वे देश विदेश में 9 फुल और 38 हाफ मैराथन दौड़ चुके हैं। फुल मैराथन का मतलब होता है 42 किलोमीटर की दौड़ और हाफ में यह दूरी 21 किमी रह जाती है। कुलहरी कलेक्ट्री कार्यालय से अपने गांव तिलोका का बास दौड़कर गए थे। उनके साथ बेटा था, वो साइकिल पर था। साथ ही कुछ साथी और थे। गांव जाने के बाद उन्होनें वोट कास्ट किया। संदेश यही था कि लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें। वर्तमान में वे राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव, प्लानिंग विभाग देख रहे हैं।
लेकिन सवेरे ग्यारह बजे के मतदान की बात की जाए तो झुझुनूं जिले में दूसरे नंबर पर सबसे कम मतदान रहा। बारह सीटों पर हो रहे चुनाव में ग्यारह बजे तक करौली – धौलपुर सीट पर 18.74 फीसदी मतदान रहा। उसके बाद झुझुनूं में 18.91 फीसदी मतदान हुआ। अन्य सीटों पर जयपुर शहर 26.48, जयपुर ग्रामीण 22.02, बीकानेर 21.50, चूरू 24.46, नागौर 22.13 , अलवर 24.58, दौसा 20.88, गंगानगर 27.70 ,भरतपुर 20.93 और सीकर में 20.97 फीसदी मतदान रहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / वोट डालने के लिए 21 किलोमीटर दौड़े IRS अफसर, गांव तक दौड़ लगाते हुए वोट करने गए, लेकिन फिर भी सिर्फ इतनी फीसदी वोटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.