Valentine Week 2024: कपल्स को मिला बढ़िया तोहफा, वैलेंटाइन वीक में राजस्थान घूमने का अच्छा मौका
valentine week 2024 : राजस्थान, जहां राजा-रानी की कहानियां काफी ज्यादा फेमस हैं, वैलेंटाइन डे वीक आ रहा है और ऐसे में राजस्थान की बात न हो…ऐसा हो नहीं सकता। आईआरसीटीसी (IRCTC) कपल्स के लिए लेकर आया है स्पेशल ऑफर, जिसकी मदद से आप पूरे राजस्थान की यात्रा मात्र एक हफ्ते में कर पाओगे। तो देर किस बात की! अगर आप भी चाहते हैं अपने कपल्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताना तो बुकिंग चालू है, फटापट बुकिंग कर लें। इस ऑफर से जुड़ी सारी जानकारी आपको हम बता रहे हैं, ताकि बुकिंग करते वक्त आपको कोई दिक्कत न हो।
8 फरवरी 2024 को राजस्थान घूमने के लिए 9 टूर पैकेज उपलब्ध हैं। IRCTC Rajasthan Tour Package की सारी डिटेल हम आपको नीचे बता रहे हैं। पयर्टन स्थल- जयपुर-अजमेर-पुष्कर-जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर समय- 7 दिन 6 रातें
सुविधा- खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना। खर्च – न्यूनतम 16225 रुपए से शुरू पर्यटन स्थल- जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर समय- 6 दिन 5 रातें सुविधा- खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना।
खर्च- न्यूनतम 14815 रुपए से शुरू पर्यटन स्थल – जयपुर-अजमेर-पुष्कर-उदयपुर-जोधपुर-जयपुर समय- 7 दिन 6 रातें सुविधा – खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना। खर्च – न्यूनतम 14575 रुपए से शुरू
पर्यटन स्थल- जयपुर-पुष्कर-माउंट आबू-उदयपुर-जोधपुर-जयपुर समय- 7 दिन 6 रातें सुविधा- खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना। खर्च- न्यूनतम 17750 रुपए से शुरू पर्यटन स्थल- जयपुर-बीकानेर-जैसलमेर-जोधपुर-उदयपुर-पुष्कर-जयपुर
समय- 10 दिन 9 रातें सुविधा- खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना। खर्च- न्यूनतम 21360 रुपए पर्यटन स्थल- जयपुर-बीकानेर-जैसलमेर-जोधपुर-माउंट आबू-उदयपुर-पुष्कर-जयपुर समय- 11 दिन 10 रातें
सुविधा – खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना। खर्च – न्यूनतम 25245 रुपए से शुरू पर्यटन स्थल – जयपुर-अजमेर-पुष्कर-जयपुर समय- 4 दिन 3 रातें
सुविधा – खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना। खर्च – न्यूनतम 6905 रुपए से शुरू पर्यटन स्थल- जयपुर-अजमेर-पुष्कर-उदयपुर-जयपुर समय- 5 दिन 4 रातें सुविधा- खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना।
खर्च-न्यूनतम 10435 रुपए से शुरू पर्यटन स्थल- जयपुर – रणथंभौर – जयपुर समय- 3 दिन 2 रातें सुविधा- खाना, रहना और ट्रेन की यात्रा के साथ दार्शनिक जगहों का आनंद लेना।
खर्च – न्यूनतम 5955 रुपए से शुरू यहां हमने आपको एक मोटा – मोटा हिसाब बताया है टूर का, यदि आप जाना चाहते हैं अपने पार्टनर के साथ तो यहां क्लिक करके आप पूरी डिटेल्स IRCTC Rajasthan Tour Package चेक करें।