भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने कार्डिलेया क्रुज कांड से अपना पल्ला झाड़ लिया है। आईआरसीटीसी ने साफ कहा है कि वह केवल कार्डिलेया क्रुज में पर्यटन के लिए सीटें बुक करता है। इन सीटों के आरक्षण को लेकर ही इस कार्डिलेया क्रुज से अनुबंध किया गया है। इसके अलावा कंपनी के साथ आईआरसीटीसी का कोई संबंध नहीं है।
जयपुर
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने कार्डिलेया क्रुज कांड से अपना पल्ला झाड़ लिया है। आईआरसीटीसी ने साफ कहा है कि वह केवल कार्डिलेया क्रुज में पर्यटन के लिए सीटें बुक करता है। इन सीटों के आरक्षण को लेकर ही इस कार्डिलेया क्रुज से अनुबंध किया गया है। इसके अलावा कंपनी के साथ आईआरसीटीसी का कोई संबंध नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कार्डिलेया क्रुज पर शुरू हुए पर्यटन को आईआरसीटीसी का नाम जोड़ प्रचारित और प्रसारित किया गया था। यही वजह है कि कार्डिलेया क्रुज ड्रग कांड के सामने आते ही आईआरसीटीसी का नाम जोड़ा जाने लगा। इस बाबत जब आईआरसीटीसी अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक प्राइवेट क्रुज है। इसमें से कुछ सीटें हम अपने पर्यटकों के लिए वरीयता के साथ बुक करते हैं।
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने देश में पहली बार लग्जरी क्रूज की सेवा निजी कंपनी कार्डिलेया क्रूज के साथ मिलकर क्रूज सर्विस शुरू की थी। पहला क्रूज 18 सितंबर को मुंबई से गोवा गया था। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए हुई थी। इस क्रूज ने आईआरसीटीसी के अपने अनुबंध को बेहतरीन तरीके से प्रचारित और प्रसारित भी किया था।
Hindi News / Jaipur / Mumbai Drug Bust Updates: IRCTC ने कार्डिलेया क्रुज कांड से झाड़ा पल्ला