17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में आइपीएल का खुमार, एक मैच से 30 करोड़ की कमाई; ऑफ सीजन में भी पर्यटन चढे़गा परवान

SMS Stadium of Jaipur: अप्रेल-मई में जयपुर में आइपीएल के मैच होने से पर्यटन के ऑफ सीजन में भी यह इंडस्ट्री परवान पर रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Mar 30, 2025

ipl

file photo

जयपुर। प्रदेश में 31 मार्च को पर्यटन सीजन समाप्त हो जाता है। इसके बाद तीन महीनों तक जयपुर शहर में पर्यटकों की आवक कम होने से स्मारक और होटल सूने रहने से पर्यटन उद्योग में सीजन जैसा बूम नहीं रहेगा। वहीं अप्रेल-मई में जयपुर में आइपीएल के मैच होने से पर्यटन के ऑफ सीजन में भी यह इंडस्ट्री परवान पर रहेगी।

एक मैच से 30 करोड़ रुपए का कारोबार

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कहा कि अभी तक के ट्रेंड के अनुसार जयपुर में आइपीएल मैच होते हैं तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित प्रदेश के अन्य जिलों से करीब 10 हजार लोग आते हैं। इन लोगों के होटल में रुकने सहित शहर के स्मारकों पर घूमने से करीब 3 हजार रुपए औसत खर्च होते हैं।

ऐसे में प्रति मैच 30 करोड़ रुपए का कारोबार पर्यटन व्यवसाय को मिलेगा। शहर में होने वाले पांच मैचों के हिसाब से यह आंकड़ा 150 करोड़ रुपए का होने का अनुमान है। पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद होटलों में स्टाफ की छंटनी हो जाती है। वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य युवा भी बेरोजगार हो जाते हैं। आइपीएल मैच के दौरान होटलों के पास पर्याप्त बुकिंग होगी। ऐसे में दो महीने तक युवाओं को रोजगार मिलता रहेगा।

कारोबार को लगेंगे पंख

पर्यटन सीजन 31 मार्च को समाप्त हो जाता है। इससे शहर में पर्यटन व्यवसाय की गतिविधियां कमजोर रहती हैं। जयपुर में अप्रेल-मई में पांच आइपीएल मैच होंगे और प्रत्येक मैच में अन्य राज्यों व प्रदेश के दूसरे जिलों से करीब 10 हजार लोगों के आने का अनुमान हैं। आइपीएल के दौरान 150 करोड़ रुपए का कारोबार पर्यटन व्यवसाय से होने की उम्मीद है।
-हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू, युवाओं में बढ़ी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सट्टेबाजी के लिए दीवानगी, बढ़ रहा तनाव और कर्ज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट