
जयपुर में आइपीएल के आयोजन के दौरान दर्शकों की सुरक्षा सहित आयोजन से जुड़े इंतजामों के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट सभागार में आइपीएल के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दर्शकों के लिए निःशुल्क पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मैच के आयोजन के दौरान परोसे जाने वाले भोजन व अन्य खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता जांच करने और अस्थायी रसोइयों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि आइपीएल के आयोजन के लिए पहली बार आपातकालीन स्थिति में दर्शकों के बचाव व निकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुरक्षा के लिए लिहाज से 291 सीसीटीवी कैमरे व एक केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
Published on:
03 Apr 2025 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
