18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

rajasthan investors summit 2022 : इन्वेस्टर्स कनेक्ट ने निवेशकों को किया आकर्षित

हैदराबाद में राजस्थान सरकार के इन्वेस्टर्स कनेक्ट ( Investor Connect ) ने प्रदेश में उभरते औद्योगिक परिदृश्य ( industrial scenario ) और राज्य के निवेश अनुकूल नीति ढांचे पर निवेशकों का प्रभावी तरीके से ध्यान आकर्षित किया हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, तकनीकी शिक्षा ( Technical Education ), आयुर्वेद ( Ayurved ) एवं भारतीय चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग और राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने हाइटेक शहर, हैदराबाद में निवेश रोड शो में निवेशकों के साथ विचार-विमर्श किया।

2 min read
Google source verification
rajasthan investors summit 2022 : इन्वेस्टर्स कनेक्ट ने निवेशकों को किया आकर्षित

rajasthan investors summit 2022 : इन्वेस्टर्स कनेक्ट ने निवेशकों को किया आकर्षित

जयपुर। हैदराबाद में राजस्थान सरकार के इन्वेस्टर्स कनेक्ट ने प्रदेश में उभरते औद्योगिक परिदृश्य और राज्य के निवेश अनुकूल नीति ढांचे पर निवेशकों का प्रभावी तरीके से ध्यान आकर्षित किया हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग और राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने हाइटेक शहर, हैदराबाद में निवेश रोड शो में निवेशकों के साथ विचार-विमर्श किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस व एनर्जी डा. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रोड शो के दौरान एक्सिस एनर्जी, सेमालिया एनर्जी, अक्षत ग्रीनटेक और क्रोकेट इंडस्ट्रीज ने 40,510 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन और एलओआई पर हस्ताक्षर किए। रोड शो का आयोजन सीआईआई के समर्थन से राजस्थान सरकार के वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम की शृंखला में किया जा रहा है, जो राजस्थान निवेश: 24 से 25 जनवरी 2022 को जयपुर में हो रहा है।
राज्य सरकार के तीनों मंत्रियों, एसीएस ऊर्जा और प्रतिनिधियों ने आज हैदराबाद में कॉरपोरेट्स और उद्यमियों को बी2जी मीटिंग में संबोधित किया और इच्छुक निवेशकों से राजस्थान की विकास गाथा का हिस्सा बनने की अपील की। एसीएस एनर्जी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हैदराबाद रोड शो ने पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र, इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र, फिनटेक पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क सहित राजस्थान के उभरते निवेश स्थलों को प्रदर्शित किया गया।
राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नीतिगत ढांचा तैयार किया है। राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में निवेश राजस्थान, 22 मील का पत्थर बनने जा रहा है। तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से रणनीतिक स्थान, प्रचुर खनिज संसाधनों और कुशल जनशक्ति के पारंपरिक लाभों पर जोर दिया जा रहा है। नए निवेश से औद्योगिक और सामाजिक विकास के और अधिक अवसर पैदा होंगे। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि व्यापार करने में सुगमता के मामले में राजस्थान एक अग्रणी राज्य है। राज्य सरकार अपनी पहल वन स्टॉप स्टॉप के माध्यम से निवेश की सुविधा के लिए सभी विभागों को एक मंच पर ला रही है। निवेशकों की अपार रुचि प्राप्त हुई है। निवेश राजस्थान नीति स्तर की पहल की सफलता को दर्शाता है।