यह भी पढ़े: आम आदमी को झटका… नहीं बदले गैस सिलेंडर के दाम जेम बॉर्स से बढ़ेगा रोजगार और निर्यात जेम्स एण्ड ज्वैलरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा से कहा कि जौहरी बाजार में स्थित जेम्स एण्ड ज्वैलरी व्यापार को व्यापक रूप देने के लिए सीतापुरा में जेम बॉर्स स्थापना की जावे। इसके लिए सरकार 15 लाख स्क्वायर मीटर का स्थान रियायती दरों पर आवंटन करें, जिससे जैम्स एण्ड ज्वैलरी के समस्त छोटे-छोटे व्यापारियों को समुचित स्थान उपलब्ध हो सके और राजस्थान के निर्यात को बढ़ावा मिल सके। अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में जैम्स एण्ड ज्वैलरी एसोसिएशन जयपुर के अनुरोध पर राजस्थान में रोजगार एवं निर्यात को बढाने के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटन करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में शामिल सभी का मत था कि इस कार्यवाही से जयपुर से निर्यात को समुचित बढावा मिलेगा एवं युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।