म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एफओएफ को लॉन्च किया है। इसे पैसिव मल्टी असेट फंड नाम दिया गया है। यह स्कीम आपके कुल रकम में से घरेलू शेयर बाजार में 25 से 65 फीसदी का निवेश करेगी। इतना ही हिस्सा डेट में भी निवेश होगा। 0-15 फीसदी सोने में लगाया जाएगा, जबकि विदेशी शेयर्स में 10-30 फीसदी तक का निवेश हो सकता है। आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड के प्रोडक्ट हेड चिंतन हरिया कहते हैं कि यह प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए एक आसान तरीके से बनाया गया है, जो मल्टी असेट अलोकेशन में पैसिव रूट के जरिए निवेश करना चाहते हैं। पैसिव रूट उसे कहते हैं जहां लंबे समय में निवेशकों को कम खर्च पर निवेश का अवसर मिलता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मुख्य निवेश अधिकारी संकरन नरेन कहते हैं कि इक्विटी और डेट के बीच अलोकेशन इन हाउस इक्विटी और डेट वैल्यूएशन के मॉडल पर होता है। यह मॉडल अलग-अलग मार्केट साइकल के चरण में अच्छा प्रदर्शन करता है।
उनका कहना है कि तमाम मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर अलोकेशन इन हाउस मार्केट कैप के मॉडल पर किया जाता है। यह एफओएफ दूसरे फंड हाउसों के भी ईटीएफ में निवेश कर सकता है, जिसमें घरेलू और ग्लोबल ईटीएफ हो सकते हैं। ग्लोबल की बात करें तो यह उन ईटीएफ में निवेश करेगा जो अमेरिका, चीन, रूस और जापान जैसे बाजारों को ट्रैक करते हैं।
प्लान अहेड वेल्थ एडवाइजर्स के विशाल धवन कहते हैं कि रिटेल निवेशक अक्सर असेट अलोकेशन के लिए संघर्ष करते रहते हैं। उन्हें दिक्कत होती है कि तमाम असेट क्लासेस में कहां और कब निवेश करें या रीबैलेंस करें। यह प्रोडक्ट ऐसे निवेशकों के लिए बहुत सही है, जहां वन स्टॉप सोल्यूशन मिलता है। यह इसलिए, क्योंकि एक ही प्रोडक्ट के जरिए आप के सभी लक्ष्य हासिल हो जाते हैं।