नेशनल हाईवे पर ट्रक लूट करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा
राजमार्गो पर ट्रक लूट की वारदात करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय अपराधियों और चोरी के माल के खरीददार को भी गिरफ्तार किया


जयपुर। नागौर पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए राजमार्गो पर ट्रक लूट की वारदात करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय अपराधियों और चोरी के माल के खरीददार को भी गिरफ्तार किया है।
नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि थाना मेड़तासिटी, सुरपालिया व कुचेरा की टीम ने लूट गिरोह के आरोपी अब्दुल मतीन खान उर्फ नदीम (28) निवास थाना कंधई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ़ (उतरप्रदेश) व गुुलसाद अहमद उर्फ बब्बू (28) निवासी थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ (उतरप्रदेश) को बापर्दा गिरफतार कर वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की है तथा लूट का माल खरीदने वाले बीकानेर निवासी राजकुमार माली को भी थानाधिकारी सुरपालिया की टीम ने गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उन्होंने केन्द्रीय कारागृह भरतपुर में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे ताहिर मेव के ईशारे पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर ताहिर पुत्र मेहताब मेव (42) निवासी मूंगस्का पुलिस थाना पहाड़ी तहसील कामां जिला भरतपुर को प्रोडक्शन वारण्ट पर गिरफतार किया गया।
डॉ पाठक ने बताया कि मध्यप्रदेश व गुजरात पुलिस ने भी यहां आकर मुल्जिमो से पुछताछ की तो उन्होनें वहां की वारदातें करना भी स्वीकार किया। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व हरियाणा में हुई इस प्रकार की वारदातों के सम्बन्ध में मुल्जिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है और अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
नेशनल हाईवे पर ट्रक लूट करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का मुख्य सरगना ताहिर मेव हैं। जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, फायरिंग, हत्या, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती के तीस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। ताहिर मेव जेल के अन्दर बैठे-बैठे मोबाईल से हाईवे पर ट्रक लूटने वाली इस गैंग का संचालन करता है।
ऐसे करते थे वारदात — हाईवे पर माल भरकर आने जाने वाले ट्रको के आगे अपनी कार लगाकर ट्रक रूकवा लेते हैं तथा ट्रक चालक को पीछे ऐक्सीडेंट करने आने का कहते हुए जबरदस्ती उस ट्रक में बैठ जाते हैं उसके बाद ट्रक चालक व परिचालक को ट्रक से उतारकर अपनी कार में रस्सी से हाथ पैर बांधकर, मुंह पर टैप चिपकाकर बेहोशी की हालत में सुनसान जगह पर पटक ट्रक को लेकर फरार हो जाते है। ट्रक में भरे हुए माल को गोदामों में खाली कर ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर देते है।
गुजरात के मून्दड़ा से 24 सितम्बर को 12 ***** कण्टेनर में सोयाबीन तेल के 1700 टिन लेकर रोहतक के लिए निकले ट्रक ड्राईवर मोहम्मद रईस से 25 सितम्बर की रात में सुरपालिया थाना क्षेत्र के बुरडी गांव की सरहद में मारपीट कर लूट की गई। इस प्रकरण में केस दर्ज होने के 24 घण्टों में सुरपालिया थाने की टीम ने रामपुरा बाईपास बीकानेर में राजकुमार माली के गोदाम से लुटा गए सोयाबीन तेल के 1698 टिन व कन्टेनर को बरामद कर लिया था। आरोपी फरार हो गए थे।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक ने एएसपी रामकुमार कस्वां के निर्देशन व सीओ जायल हजारीराम चौहान के नेतृत्व में एसएचओ मेड़ता सिटी गंगाराम, एसएचओ सुरपालिया सिद्धार्थ प्रजापत एवं एसएचओ कुचेरा देवीलाल विश्नोई साईबर सैल से टीम का गठन किया गया।
Hindi News / Jaipur / नेशनल हाईवे पर ट्रक लूट करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा