17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिसका डर था वही हुआ… तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा से ठीक पहले इंटरनेट बंद करना शुरू कर दिया सरकार ने.. लाखों लोग परेशान

दरअसल परीक्षा कराने वाली एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा ने सरकार ने अनुरोघ किया है कि जिन जिलों में परीक्षा हो रही है वहां पर नकल रोकने के लिए सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification
exam_in_mp.png

sarkari naukri exam in mp


जयपुर
साल की सबसे बड़ी परीक्षा शुरू हो गई है और इस परीक्षा से पहले जिसका डर था वही हुआ। जिन जिलों में परीक्षा हो रही है उन जिलों के लोगों को भय सता रहा है कि सरकार कभी भी इंटरनेट बंद कर सकती है। लोगों का यह डर सही है। सरकार ने इंटरनेट बंद करना शुरू कर दिया है। शुरुआत भरतपुर जिले से की गई है। भरतपुर जिले में आज और कल यानि शनिवार और रविवार को सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्देश पूरे जिले के लिए ही हैं। जिले मेें आज सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

दरअसल परीक्षा कराने वाली एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा ने सरकार ने अनुरोघ किया है कि जिन जिलों में परीक्षा हो रही है वहां पर नकल रोकने के लिए सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया जाए। ताकि किसी भी तरह की डिवाईस काम नहीं कर सके और नकल पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। इसे लेकर दो पत्र वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी कारण भरतपुर से इंटरनेट बंद करने की शुरुआत कर दी गई है।

पांच दिन चलने वाली इस तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मेें ग्यारह जिलों मं अलग अलग पारियों में नौ लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी बैठने वाले हैं। सरकार को सबसे ज्यादा डर परीक्षा में पेपर लीक का सता रहा है। हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं पेपर लीक को रोकने के लिए। लेकिन इंटरनेट बंद करने के चलते लाखों लोगों को जो परेशानी हो सकती है उसके बारे में सरकार ने नहीं सोचा है।