जयपुर

किसान आंदोलन के चलते बंद की गई इंटरनेट सेवाएं बहाल, लेकिन अब आ रही ये बड़ी खबर, ये सब कर रही राजस्थान पुलिस

Farmer’s protest : साथ ही 20 फरवरी तक जिले में धारा 144 प्रभावी रहेगी।

जयपुरFeb 14, 2024 / 12:50 pm

JAYANT SHARMA

farmer protest

Farmer’s protest : एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन में उतरे किसानों के कारण राजस्थान के तीन शहरों में इंटरनेट बंद किया गया। हांलाकि मंगलवार देर रात बारह बजे के बाद इंटरनेट फिर से शुरू कर दिया गया है। पंजाब और हरियाणा से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले किसानो को देखते हुए राजस्थान भी अलर्ट मोड पर चल रहा है। इन तीनों राज्यों से जो राजस्थान की जितनी भी सीमाएं टच होती हैं, उन तमाम सीमाओं पर आईपीएस अफसर के अधिकारी की देखरेख में सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
हनुमानगढ़ के हरियाणा पंजाब बॉर्डर को जोड़ने वाले सभी नाकों पर सख्ती जारी है। हनुमानगढ़ एसपी डॉण् राजीव पचार और कलेक्टर कानाराम ने किसानों से संयम और सहयोग करने की अपील की। जिले में आज भी 6 जगहों पर रास्ता पूरी तरह बंद रखा गया। साथ ही 20 फरवरी तक जिले में धारा 144 प्रभावी रहेगी। माहौल को देखते हुए गंगानगर और हनुमानगढ़ में अधिकतर मार्गों पर रोडवेज सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
निजी बस सेवाओं को भी चुनिंदा रूट ही दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे सप्ताह सख्ती रह सकती है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कई जिलों से होकर हरियाणा और पंजाब जाने वाली रोडवेज बसें और अन्य निजी वाहन फिलहाल बंद हैं। ये कब तक बंद रहेंगे इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। यातायात बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बॉर्डर से सटे इन तीनों जिलों का इंटरनेट चौबीस घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।

Hindi News / Jaipur / किसान आंदोलन के चलते बंद की गई इंटरनेट सेवाएं बहाल, लेकिन अब आ रही ये बड़ी खबर, ये सब कर रही राजस्थान पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.