हनुमानगढ़ के हरियाणा पंजाब बॉर्डर को जोड़ने वाले सभी नाकों पर सख्ती जारी है। हनुमानगढ़ एसपी डॉण् राजीव पचार और कलेक्टर कानाराम ने किसानों से संयम और सहयोग करने की अपील की। जिले में आज भी 6 जगहों पर रास्ता पूरी तरह बंद रखा गया। साथ ही 20 फरवरी तक जिले में धारा 144 प्रभावी रहेगी। माहौल को देखते हुए गंगानगर और हनुमानगढ़ में अधिकतर मार्गों पर रोडवेज सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
निजी बस सेवाओं को भी चुनिंदा रूट ही दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे सप्ताह सख्ती रह सकती है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कई जिलों से होकर हरियाणा और पंजाब जाने वाली रोडवेज बसें और अन्य निजी वाहन फिलहाल बंद हैं। ये कब तक बंद रहेंगे इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। यातायात बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बॉर्डर से सटे इन तीनों जिलों का इंटरनेट चौबीस घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।