जयपुर

जब हर आंगन में होगा योग, तब ही हर घर रहेगा निरोग-सौम्या गुर्जर

योग महोत्सव-2023 के तहत ग्रेटर नगर निगम योग शिविरों का आयोजन कर रहा है। इस कड़ी में शनिवार को नगर निगम ग्रेटर और पंतजलि योग समिति की ओर से करधनी पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया।

जयपुरJun 10, 2023 / 03:13 pm

Umesh Sharma

जब हर आंगन में होगा योग, तब ही हर घर रहेगा निरोग-सौम्या गुर्जर

जयपुर। योग महोत्सव-2023 के तहत ग्रेटर नगर निगम योग शिविरों का आयोजन कर रहा है। इस कड़ी में शनिवार को नगर निगम ग्रेटर और पंतजलि योग समिति की ओर से करधनी पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत करते हुए महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जब हर आंगन में योग होगा, तब ही हर घर निरोग रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं नियमित योग करके अन्य को प्रशिक्षण देने वाले तथा योग के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने वाले योगाचार्यों के साथ योग प्रशिक्षकों व नागरिकों को नगर निगम ग्रेटर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करेगा। जयपुर के हर घर-आगंन के साथ फुटपाथ पर जीवनयापन करने वाले अंतिम स्तर के व्यक्ति को भी योग का प्रशिक्षण देकर उसकी सेवा करनी है। शिविर में योगाचार्य कुलभूषण बैराठी, योगाचार्य प्रीति शर्मा, जयपुर योग महोत्सव-2023 के मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय, पार्षद सुशीला बारी और विकास बारेठ सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया। रविवार को योग शिविर नर्सरी पार्क वैशाली नगर में होगा, जिसमें योगाचार्य रवि कामरा योगाभ्यास तथा ब्रह्रमकुमारी अनामिका बहन एवं एकता बहन योग प्रेमियों को राजयोग का अनुभव शेयर करेंगी।

Hindi News / Jaipur / जब हर आंगन में होगा योग, तब ही हर घर रहेगा निरोग-सौम्या गुर्जर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.