जयपुर

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा पहुंची गुलाबी नगरी, जानिए क्या बोलीं

Jaipur New Year Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा गुलाबी नगरी पहुंचीं। उन्होंने पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के साथ गुलाबी नगरी में स्थित सिटी पैलेस में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।

जयपुरJan 02, 2024 / 09:32 am

Nupur Sharma

Jaipur New Year Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा गुलाबी नगरी पहुंचीं। उन्होंने पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के साथ गुलाबी नगरी में स्थित सिटी पैलेस में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। लीपा ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा ‘ईयर्स इव इन जयपुर’। शेयर की फोटोज में लीपा के साथ जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य गौरवी कुमारी भी नजर आ रही हैं। सिटी पैलेस की पार्टी अक्सर ब्लैक थीम पर होती है। इसमें जयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य, सेलिब्रेटी शिरकत करते हैं। ऐसे में पैलेस को खूबसूरत सजाया गया। सेलिब्रेशन पार्टी में शामिल हुए लोगों ने खूब एंजॉय किया। गौरतलब है कि दुआ लीपा अल्बानिया की मशहूर सिंगर हैं।

राजस्थान में वेकेशन सेलिब्रेट, भारत में ऐसा रहा दुआ का सफर
कई दिनों से सिंगर दुआ लीपा इंडिया में वेकेशन सेलिब्रेट कर रही है। पिछले दिनों से वहां राजस्थान की विभिन्न लोकेशन्स पर घूम रही है। इस सेलिब्रेशन के कई वीडियो और फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए है। जिसमें राजस्थानी महिलाओं का एक सुंदर नृत्य नजर आ रहा है। उन्होंने जोधपुर, रंणथंभौर समेत कई जगहों पर राजस्थान की खूबसूरती को निहारा।

यह भी पढ़ें

Viral Video: हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा पहुंची राजस्थान, उदयपुर में घूमा सिटी पैलेस

मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैंने समाप्त होता वर्ष यहां मनाया
लीपा ने सोशल मीडिया पर शेयर की एक पोस्ट में लिखा है कि मैं भारत में अपना वर्ष समाप्त करके बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। यहां के सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने हमें इतना प्यार, दयालुता, आतिथ्य और उदारता दिखाई है। मैं अपने परिवार के साथ उस जादू के भीतर रहकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं। इस फोटो में वह एक हाथी के साथ नजर आ रही हैं। रंग-बिरंगी लाइट्स से चमकते शहर के होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और पंजाबी-राजस्थानी-बॉलीवुड गानों पर डांस करते जयपुराइट्स, मध्यरात्रि में एक-दूसरे को न्यू ईयर सेलिब्रेट करते लोग कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान नजर आया।

Hindi News / Jaipur / न्यू ईयर सेलिब्रेट करने इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा पहुंची गुलाबी नगरी, जानिए क्या बोलीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.