जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट से संचालित इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी, देश के इन शहरों के लिए भी सीधी फ्लाइट की सुविधा

जयपुर एयरपोर्ट से संचालित इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब हर सप्ताह 11 इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित की जाएगी।

जयपुरNov 05, 2024 / 09:53 pm

Suman Saurabh

जयपुर एयरपोर्ट से संचालित इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब हर सप्ताह 11 इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से संचालित की जाएगी। पहले यह संख्या 6 थी। अब जयपुर एयरपोर्ट यानी राजस्थान से अबू धाबी, बैंकाक और मस्कट जाने वाले यात्रियों के लिए हर सप्ताह पहले से अधिक फ्लाइट्स की सुविधा मिल सकेगी।
इसके साथ ही विंटर शेड्यूल के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट से पटना, गुवाहाटी, रांची, नागपुर और हिसार के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी की जा रही है। शेड्यूल के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते तक जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए 7, रांची के लिए 4, नागपुर के लिए 7, पटना के लिए 4 और हिसार के लिए हर हफ्ते 5 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। साथ ही भुवनेश्वर, गोवा, अमृतसर और वाराणसी जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट सेवाएं फिर से शुरू होंगी।
हालांकि, इन शहरों के लिए जयपुर एयरपोर्ट से पहले भी फ्लाइट शुरू की गई थीं। लेकिन यात्रियों की कम संख्या और ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते एयरलाइंस कंपनियों ने सेवाएं बंद कर दी थीं। ऐसे में अब भुवनेश्वर के लिए 3, गोवा के लिए 7, अमृतसर के लिए 7 और वाराणसी के लिए 7 फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 23000 खानें हो जाएंगी बंद, 15 लाख लोगों के रोजगार पर संकट, जानिए वजह

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट से संचालित इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी, देश के इन शहरों के लिए भी सीधी फ्लाइट की सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.