scriptइंटीरियर्स एंड मोर लिमिटेड के आइपीओ का अंतिम दिन | Interiors and More IPO Subscription | Patrika News
जयपुर

इंटीरियर्स एंड मोर लिमिटेड के आइपीओ का अंतिम दिन

42 करोड़ रुपए जुटा रही है कंपनी

जयपुरFeb 19, 2024 / 11:59 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

इंटीरियर्स एंड मोर लिमिटेड के आइपीओ का अंतिम दिन

मुंबई. इंटीरियर्स एंड मोर लिमिटेड का आईपीओ 42 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 15 फरवरी को खुला था। इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कुछ ऋणों का पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु किया जाएगा। आईपीओ के बाद, कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के एसएमई प्लेटफॉर्म ‘एनएसई इमर्ज’ पर सूचीबद्ध किया जाएगा। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज इस इश्यू की लीड मैनेजर हैं। आईपीओ में 10 रुपये फेसवैल्यू के 18,50,400 फ्रेश इक्विटी शेयर बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 216 रुपए से 227 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 42.00 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयर है जो आईपीओ की ऊपरी मूल्य सीमा 227 रुपए प्रति शेयर के आधार पर 1,36,200 रुपये के बराबर है। आईपीओ 35% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। मार्केट मेकर के लिए 5% शेयर आरक्षित किए गए हैं। 2012 में निगमित, इंटीरियर्स एंड मोर लिमिटेड की स्थापना मनीष टिबरेवाल और राहुल झुनझुनवाला ने की थी।

Hindi News / Jaipur / इंटीरियर्स एंड मोर लिमिटेड के आइपीओ का अंतिम दिन

ट्रेंडिंग वीडियो