राजस्थान की नई चुनी हुई भाजपा सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा लेखा अनुदान पेश किया गया। बीस साल बाद यह पहला मौका था जब एक मुख्यमंत्री द्वारा यह पेश नही किया गया। इस दौरान विधानसभा की कुछ झलकियां देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।
जयपुर•Feb 09, 2024 / 09:20 pm•
अनुग्रह सोलोमन
विधानसभा में लेखा अनुदान पेश किया गया। इस doran विधानसभा में विभिन्न विभिन्न रंगों के फूलो के पौधे लगाए गए थे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
लेखा अनुदान के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा टिप्पणी दी गई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
विधानसभा में आते जाते लोग और विधायक। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
वित्त मंत्री दिया कुमारी को विधानसभा में जाने से पहले गुलदस्ता भेंट किया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
लेखा अनुदान को पेश करने विधानसभा में जाती राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया लेखा अनुदान। देखें तस्वीरें।