वहां के कलक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग की सात टीम भिक्षावृत्ति करने वालों को पकड़कर पुनर्वासित करने के लिए सुधार केंद्र या घर भेजने की कार्रवाई कर रही है। हाल ही में चाइल्ड हेल्पलाइन में एक गोपनीय शिकायत आई थी कि सरवटे बस स्टैंड की एक होटल में राजस्थान के कुछ लोग आए हैं, जो इंदौर में चौराहों व बाजारों में घूमकर भीख मांग रहे हैं। इस पर महिला बाल विकास विभाग की टीम ने जांच की तो जानकारी सही निकली।
यह भी पढ़ें
मिसाल: पति ने पत्नी को दिया जिंदगी भर का अनमोल तोहफा, 12 साल पहले दिल और अब दे दी किडनी
होटल से 11 महिलाएं व 11 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया, जो भिक्षावृत्ति करने के लिए राजस्थान से आए थे। उन्हें राजस्थान भेजने के साथ चेतावनी भी दी है कि अब नजर आए तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा।प्रशासन ने लॉज व होटल संचालकों को दी चेतावनी
घटना के बाद प्रशासन ने होटल, लॉज व आश्रमों को निर्देश दिए हैं कि वे बाहर से आकर भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों को ठहरने के लिए जगह ना दें। इंदौर में भिक्षावृत्ति करना प्रतिबंधित है और वे रुके मिले तो आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।