जयपुर

नवाचार: मतदान कर्मियों का “दोना-पत्तल में भोजन, घड़े का पानी, और कुल्हड़ में मिलेगी चाय”

Eco-friendly Elections: राजस्थान का चुनाव इस बार “इको-फ्रेंडली” अंदाज़ में होने जा रहा है, जिसमें दोने-पत्तल पर भोजन, घड़े का पानी और कुल्हड़ में चाय होगी।

जयपुरNov 11, 2024 / 10:46 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में इस बार एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। एक ऐसा चुनाव, जहां प्लास्टिक नहीं, बल्कि प्रकृति का स्पर्श होगा। मतदान कर्मी इस बार न प्लास्टिक की प्लेटों में खाना खाएंगे, न प्लास्टिक की बोतलों से पानी पिएंगे। राजस्थान का चुनाव इस बार “इको-फ्रेंडली” अंदाज़ में होने जा रहा है, जिसमें दोने-पत्तल पर भोजन, घड़े का पानी और कुल्हड़ में चाय होगी।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में इको-फ्रेंडली चुनाव प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए पूरे आयोजन को प्लास्टिक-मुक्त बनाने की योजना तैयार की गई है। यह पहल न केवल राज्य में बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल बनेगी।

राजस्थान के 5 रोमांचक इको-फ्रेंडली नवाचार

1-पेपर पोस्टर: इस बार चुनावी प्रचार सामग्री की छपाई आवश्यकता होने पर ही कागज पर होगी।

2-ग्रीन और क्लीन सेंटर्स: हर मतदान और मतगणना केंद्र को क्लीन और ग्रीन जोन घोषित किया गया है, जहां तंबाकू उत्पादों का सख्त प्रतिबंध रहेगा।
3-अलग-अलग डस्टबिन: कचरा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए जाएंगे।

4प्लास्टिक-फ्री सेल्फी पॉइंट: मतदान केंद्रों पर प्लास्टिक-फ्री सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे, जहाँ विशेष मतदाता जैसे बुजुर्ग और दिव्यांग पौधारोपण करेंगे।

5-प्लास्टिक-मुक्त प्रचार: उम्मीदवारों को प्लास्टिक-मुक्त चुनाव प्रचार सामग्री का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

योजना अन्य राज्यों में भी होगी लागू
राजस्थान की इस पहल को जल्द ही अन्य राज्यों में भी लागू करने की योजना बनाई गई है। चुनाव आयोग ने इसे एक बेहतरीन पहल मानते हुए इसे अन्य राज्यों में अपनाने की संभावना व्यक्त की है।

Hindi News / Jaipur / नवाचार: मतदान कर्मियों का “दोना-पत्तल में भोजन, घड़े का पानी, और कुल्हड़ में मिलेगी चाय”

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.