scriptगुस्साई हथिनी ने रूसी पर्यटक को सूंड में लपेट पटका था जमीन पर, अब घायल मारिया ने दिया कुमारी को लिखा ऐसा पत्र | Injured Russian tourist Maria wrote a letter to Diya Kumari | Patrika News
जयपुर

गुस्साई हथिनी ने रूसी पर्यटक को सूंड में लपेट पटका था जमीन पर, अब घायल मारिया ने दिया कुमारी को लिखा ऐसा पत्र

Rajasthan News : जयपुर के आमेर महल में बीते 13 फरवरी को हथिनी गौरी पर सवारी के दौरान घायल रूसी महिला पर्यटक मारिया ने राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को पत्र लिख कर गौरी को अभयारण्य भेजने की मांग की है।

जयपुरMar 05, 2024 / 11:57 am

Rakesh Mishra

elephant_attacks_russian_tourist.jpg
Rajasthan News : जयपुर के आमेर महल में बीते 13 फरवरी को हथिनी गौरी पर सवारी के दौरान घायल रूसी महिला पर्यटक मारिया ने राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को पत्र लिख कर गौरी को अभयारण्य भेजने की मांग की है। मारिया ने कहा है कि उनकी मंशा यह कतई नहीं है कि हथिनी गौरी को दंडित किया जाए, लेकिन हाथी सवारी के दौरान गौरी ने जो किया, उससे स्पष्ट है कि काम के दबाव में वह आक्रामक हुई। यह चिंता का विषय है कि गौरी अब भी पर्यटकों को सवारी करा रही है। गौरी की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे अभयारण्य या रेस्क्यू सेंटर भेजा जाए, जिससे वह इस तरह के तनावपूर्ण हालातों से मुक्त हो सके।
आपको बता दें कि जयपुर में गुस्साई हथिनी ने रूसी पर्यटक को सूंड में लपेट जमीन पर पटका था, जिससे उनके पैर में फ्रेक्चर आ गया था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। आमेर महल में सवारी के दौरान गुस्साई 86 नंबर हथिनी गौरी ने रूसी महिला पर्यटक को सूंड में लपेट जमीन पर पटक दिया। महिला पर्यटक मारिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया।
घटना के बाद महल प्रबंधन में खलबली मच गई थी। महल अधीक्षक राजेश छोलक ने घायल रूसी पर्यटक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। छोलक ने बताया कि घटना 13 फरवरी को उस समय हुई जब हाथी पर्यटकों को लेकर आमेर महल के जलेब चौक पहुंचे। यह जानकारी भी सामने आई थी कि रूसी पर्यटक मारिया ने उतरते समय हथिनी के मुंह और आंख पर हाथ फेरा था, जिससे वह भड़क गई।

Hindi News / Jaipur / गुस्साई हथिनी ने रूसी पर्यटक को सूंड में लपेट पटका था जमीन पर, अब घायल मारिया ने दिया कुमारी को लिखा ऐसा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.