कार्यक्रम में लोगों ने मानव मात्र एक समान,नर और नारी एक समान जाति वंश सब एक समान एक पिता की सब संतान के नारे लगाए। साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं समता के प्रति निष्ठावान रहने, जाति, लिंग, भाषा, प्रांत, संप्रदाय आदि के कारण परस्पर कोई भेदभाव न बरतने का संकल्प लिया। अंबेडकर सर्किल, सी स्कीम, गांधी सर्किल, राजस्थान विश्वविद्यालय, बाइस गोदाम, विश्वकर्मा रोड नंबर पांच के अंबेडकर पार्क, प्रतापनगर में हल्दीघाटी मार्ग, सुभाष चौक, पुरानी बस्ती, जनता कॉलोनी में हुआ। यहां स्वामी विवेकांनद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, महर्षि वाल्मीकि, मीन भगवान, भगत सिंह, ज्योतिबा फुले, भगवान परशुराम, अग्रसेन, महाराणा प्रताप, महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के समक्ष समरसता के दीप जलाए गए।
करवाया संकल्प
शांतिकुंज प्रतिनिधि आर डी गुप्ता, गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, वाटिका, कालवाड, वेदना निवारण केंद्र, मुरलीपुरा के पांच हनुमान मंदिर, दुर्गापुरा, जनता कॉलोनी के चेतना केंद्र में सुबह समरसता यज्ञ हुआ। सभी लोगों को समाज में समरसता पूर्ण व्यवहार करने का संकल्प कराया गया।
शांतिकुंज प्रतिनिधि आर डी गुप्ता, गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, वाटिका, कालवाड, वेदना निवारण केंद्र, मुरलीपुरा के पांच हनुमान मंदिर, दुर्गापुरा, जनता कॉलोनी के चेतना केंद्र में सुबह समरसता यज्ञ हुआ। सभी लोगों को समाज में समरसता पूर्ण व्यवहार करने का संकल्प कराया गया।