14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

यातायात नियमों की दी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 18, 2021

यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
डीसीपी (यातायात) श्वेता धनखड़ ने बताया कि यातायात पुलिस जयपुर की ओर से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हर वर्ग को संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को राजकीय आरसी खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज और कनाडिया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात शिक्षा टीम के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने 400 छात्र छात्राओं, अध्यापकों और उपस्थित लोगों को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन, गोल्डन आवर्स की जानकारी दी। इस दौरान पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया। छात्र-छात्राओं अध्यापकों को यातायात नियमों की पालना के लिए शपथ दिलाई गई।
यातायात जागरूकता की इस श्रृखंला में मैं कवि अनुराग प्रेमी, कवित्री प्रशंसा श्रीवास्तव ने यातायात नियमों की कविताओं के माध्यम से ट्रैफिक रुल्स की जानकारी दी। कार्यक्रम में राजकीय आरसी खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सैयद मसकुर अली और कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय की प्रिसिपल डॉ सीमा अग्रवाल और सभी शिक्षक मौजूद थे।