जयपुर

अब ग्रामीण कस्बों में भी 8 रुपए में भोजन, राजस्थान में एक हजार जगहों पर मिलेगा खाना

Indira Rasoi Jaipur : कोई भूखा न सोए’ के तहत अब ग्रामीण कस्बों में भी लोगों को 8 रुपए में खाना मिल सकेगा। इसे लेकर हैरिटेज नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।

जयपुरApr 11, 2023 / 01:45 pm

Girraj Sharma

अब ग्रामीण कस्बों में भी 8 रुपए में भोजन, राजस्थान में एक हजार जगहों पर मिलेगा खाना

जयपुर। ‘कोई भूखा न सोए’ के तहत अब ग्रामीण कस्बों में भी लोगों को 8 रुपए में खाना मिल सकेगा। इन कस्बों में जल्द ही इंदिरा रसोई शुरू की जाएगी। इसे लेकर हैरिटेज नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। इंदिरा रसोई संचालन के लिए निगम ने आवेदन मांगे है, इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी कर दी है। हैरिटेज निगम जिले की 7 नगर पालिकाओं में करीब 60 इंदिरा रसोई का संचालन करवाएगी।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत हैरिटेज निगम ने जिले के ग्रामीण कस्बों में 60 इंदिरा रसोई खोलने की तैयारी शुरू की है। इसके लिए निगम ने ईओआई जारी कर दिया है, इसमें प्राप्त आवेदनों को खोलने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी इंदिरा रसोई संचालन के लिए संस्थाओं और फर्म का चयन करेगी। इसके बाद संबंधित संस्था को इंदिरा रसोई संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा। इन इंदिरा रसोई के शुरू होने के बाद शहरों की तर्ज पर ग्रामीण कस्बों में भी इंदिरा रसोई शुरू हो जाएगी, जहां लोगों को 8 रुपए में भोजन मिलेगा। इसमें दाल, सब्जी, चपाती और आचार दिया जाता है।

कमेटी में ये शामिल
उपायुक्त मुख्यालय, राजस्व अधिकारी मुख्यालय, अधिशाषी अभियंता मुख्यालय और सहायक लेखाधिकारी

प्रदेश में एक हजार इंदिरा रसोई खोलेंगे
राज्य के सभी 33 जिलों के ग्रीमीण कस्बों में करीब एक हजार इंदिरा रसोई खोली जाएगी। इसमें 5 से 10 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे में एक—एक इंदिरा रसोई खोली जाएगी, वहीं 10 से 20 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे में 2 और 20 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले कस्बे में 3—3 रसोई खोली जाएगी। इस तरह पूरे 33 जिलों के 901 ग्रामीण कस्बों में कुल 991 रसोई खोली जाएंगी।

 

यह भी पढ़े : बीसलपुर की पाइप लाइन टूटी, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

सरकार देगी जमीन
शहरों में खुली इंदिरा रसोई के जैसे ही ग्रामीण कस्बों में भी सरकार इंदिरा रसोई के लिए लोगों को जमीन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए ब्लॉक विकास अधिकारी और जिला परिषद सीईओ को जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रसोई के संचालन के लिए टेंडर किए जाएंगे, टेंडर के बाद रसोई संचालन के लिए संस्था का चयन किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / अब ग्रामीण कस्बों में भी 8 रुपए में भोजन, राजस्थान में एक हजार जगहों पर मिलेगा खाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.