जयपुर

Lampi Virus in Rajasthan : लंपी वायरस का देसी टीका तैयार, राजस्थान के गौवंश पर मौत की मार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्किन डिजीज) के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिशों में जुटी हैं। इसकी रोकथाम के लिए एक स्वदेशी टीका विकसित किया गया है। हम 2025 तक पशुओं के 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई राज्य मवेशियों में इस त्वचा रोग से जूझ रहे हैं।

जयपुरSep 13, 2022 / 09:17 pm

Anand Mani Tripathi

मवेशियों के बाड़े में टीकाकरण करती पशुपालन विभाग की टीम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्किन डिजीज) के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिशों में जुटी हैं। इसकी रोकथाम के लिए एक स्वदेशी टीका विकसित किया गया है। हम 2025 तक पशुओं के 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई राज्य मवेशियों में इस त्वचा रोग से जूझ रहे हैं।

Lampi Virus in Rajasthan : अब Gehlot सरकार को घेरने उतरी BJP, इधर मंत्रीजी बोले- ‘फिलहाल ऑल इज़ वेल’

गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में इसके कारण हजारों मवेशियों की मौत हो चुकी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, यह संक्रामक रोग मवेशियों को प्रभावित करता है। यह उनमें बुखार, त्वचा पर गांठ का कारण बनता है। लंपी नाम की इस बीमारी से कई राज्यों में पशुधन का नुकसान हुआ है।

पशुधन की बीमारी बड़ा खतरा है, क्योंकि यह किसानों व आय को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी मवेशियों में दूध उत्पादन और इसकी गुणवत्ता को भी प्रभावित करती है, इसलिए सरकार पशुधन के सार्वभौमिक टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

जोबट क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप, दो बैलों की हुई मौत

स्टार्टअप उभरे… मोदी ने कहा, सरकार किसान उत्पादक संगठनों और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ-साथ डेयरी क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने गोवर्धन योजना की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले पांच-छह साल में कृषि व डेयरी क्षेत्र में 1,000 से अधिक स्टार्टअप सामने आए हैं।

डेयरी पशुओं का बनेगा डेटाबेस…मोदी ने कहा कि भारत डेयरी पशुओं का डेटाबेस बना रहा है। डेयरी क्षेत्र से जुड़े हर जानवर को टैग किया जा रहा है। हम जानवरों की बायोमेट्रिक पहचान कर रहे हैं। हमने इस योजना का नाम पशु आधार रखा है। उन्होंने कहा कि पशु आधार के तहत पशुधन की डिजिटल पहचान उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए की जा रही है।

राजस्थान में लंपी वायरस का कहर

राजस्थान में लंपी वायरस का कहर कोरोना की तरह जारी है। एक तरफ हजारों पशुओं को टीका लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ गौवंश की मौत हो रही है। राजस्थान में यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। प्रदेश के पशुपालन विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है। उसके मुताबिक अब तक 50 हजार से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Jaipur / Lampi Virus in Rajasthan : लंपी वायरस का देसी टीका तैयार, राजस्थान के गौवंश पर मौत की मार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.