
भारतीय जिम में पैसा तो बहाएंगे, पसीना नहीं
नई दिल्ली. कोविड के बाद लोगों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रहने का खयाल तो आया है, लेकिन यह जिम में पैसे देने तक ही सीमित है। स्टेटिस्टा के सर्वे के मुताबिक भारत में 76 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो साल भर की फीस एकमुश्त जमा करने के बाद भी जिम नहीं जाते हैं। महज 24 प्रतिशत लोग फीस देने के बाद जिम में पसीना बहाते हैं। इसके बावजूद दुनिया में यह नंबर सबसे बेहतरीन है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, जहां पर 21 प्रतिशत लोग पैसे देने के बाद जिम के लिए जाते हैं। फ्रांस में पैसा देने के बाद भी सिर्फ चार फीसदी लोग जिम में सर्विस लेते हैं। दरअसल, दुनियाभर में कोविड की मार के बाद पिछले साल से जिम वापस से शुरू हुए हैं, लेकिन इनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। लोग फीस तो पूरी सालभर की देते हैं, लेकिन सर्विस लेने नहीं जाते हैं।
समय की कमी सबसे बड़ा बहाना
एक और सर्वे बेटर डॉट ओरजी के मुताबिक 39.46 फीसदी लोग जिम नहीं जाने के पीछे समय की कमी को कारण बताते हैं। वहीं 16.55 प्रतिशत लोग आत्मविश्वास की कमी को वजह गिनाते हैं। 14.28 फीसदी लोग जिम में भीड़ को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि 10.11 फीसदी लोग बच्चों की वजह से समय की कमी का बहाना बताते हैं। 7.09 फीसदी लोग बालों का बहाना बना कर जिम जाने से जी चुराते हैं। 4.9 फीसदी लोगों को लाइका फोबिया होता है। उन्हें यह डर लगता है कि चुस्त कपड़ों में वर्कआउट करते हुए वह कैसे लगेंगे। लोग उन पर किस तरह से प्रतिक्रिया देंगे।
Published on:
14 Apr 2022 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
