जयपुर

Indian Railways: क्या आप भी रेलवे की इस सुविधा से अंजान तो नहीं, जरूर लें लाभ

Indian Railways: रेलवे भले ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लाख दावे करे लेकिन इनके प्रचार-प्रसार में पीछे ही है। इसी का परिणाम है कि जानकारी के अभाव में यात्री कई सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।

जयपुरJun 15, 2023 / 07:11 pm

Santosh Trivedi

Passengers praying before boarding the train

Indian Railways: रेलवे भले ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लाख दावे करे लेकिन इनके प्रचार-प्रसार में पीछे ही है। इसी का परिणाम है कि जानकारी के अभाव में यात्री कई सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। जयपुर जंक्शन सहित राजधानी के अन्य स्टेशन पर बने रिजर्वेशन काउंटर से हर दिन 1500 से 2000 टिकट बुक होते हैं। वहीं 200 से 250 टिकट कैंसिल भी होते हैं।

टिकट कैंसिल करवाने के प्रमुख कारणों में से एक है यात्रा तिथि में बदलाव होना। ऐसी स्थिति में यात्रियों के लिए रेलवे ने कई वर्षों से टिकट मॉडिफिकेशन की सुविधा शुरू कर रखी है। इसमें मामूली शुल्क देकर यात्री टिकट मॉडिफिकेशन करवा सकता है। जानकारी के अभाव में कुछेक यात्री ही इसका लाभ उठा पा रहे हैं। जिन यात्रियों को इस सुविधा की जानकारी नहीं है उन्हें टिकट कैंसिल करवाने पर 120 से 340 रुपए चुकाने पड़ते हैं। यहां तक कि रिजर्वेशन काउंटर पर भी इसकी जानकारी नहीं दी जाती। रेलवे यदि प्रचार-प्रसार करे तो यात्री 20 से 65 रु. खर्च कर टिकट मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

रेल यात्रियों के लिए Good News, अब स्टेशन से 20 KM दूर से भी ऐसे बुक करवा सकेंगे जनरल टिकट

यह देने पड़ रहे चार्ज:
क्लास-मोडिफाई-कैंसिल
स्लीपर-20-120
3-एसी-45-190
2-एसी-55-210
1-एसी-65-340

(चार्ज रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आंकड़े रुपए में)

यात्रा तिथि में बदलाव होने पर टिकट कैंसिल करवाने की बजाय मॉडिफाई कराना बेहतर विकल्प है। इसमें शुल्क भी कम लगता है।
कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: क्या आप भी रेलवे की इस सुविधा से अंजान तो नहीं, जरूर लें लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.