scriptIndian Railways: बजट से पहले राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए आई गुड न्यूज, अब बेवजह लेट नहीं होगी ट्रेन | Indian Railways: Automatic block signalling work completed in Rajasthan, passengers will save time, train speed will increase | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: बजट से पहले राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए आई गुड न्यूज, अब बेवजह लेट नहीं होगी ट्रेन

मोदी सरकार के बजट से पहले जयपुर से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

जयपुरJul 23, 2024 / 08:12 am

Anil Prajapat

train
Rajasthan News: जयपुर। संसद के मानसून सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे मोदी 3.0 सरकार का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के बजट से पहले जयपुर से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। अब यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में बेवजह देरी नहीं होगी। क्योंकि, रेलवे ने कुछ ऐसा कमाल किया है कि एक के पीछे एक ट्रेन दौड़ सकेगी।
दरअसल, जयपुर रेल मंडल के गांधीनगर-जयपुर जंक्शन-कनकपुरा के बीच रेलवे ट्रैक पर रविवार से चल रहा ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के इंस्टॉलेशन का काम सोमवार शाम को पूरा हो गया है। डीआरएम विकास पुरवार के अनुसार तीन ब्लॉक में इस तकनीक को इंस्टॉल किया गया है। जिसमें गांधीनगर से जंक्शन तक 5.39 किमी दूरी व जयपुर जंक्शन से कनकपुरा तक 8.94 किमी में इसे स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Paper Leak Case: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, इस मास्टरमाइंड के घर पर चला बुलडोजर

ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम बेहद खास

डीआरएम ने बताया कि यह कार्य बेहद खास है, क्योंकि पहली बार जयपुर में मौजूदा इंटरलॉकिंग मेगा ईआइ में परिवर्तन सफलता पूर्वक किया गया है। जिसमें 240 रूट शामिल हैं। सीनियर डीसीएम केके मीणा ने बताया कि इस कार्य में 150 रेलवे इंजीनियर, 80 ऑपरेटिंग स्टाफ व 46 ओईएम इंजीनियरों का विशेष योगदान रहा।

अब मेट्रो की तरह एक के पीछे एक ट्रेन दौड़ेगी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस तकनीकी कार्य के होने अब ट्रेनों को रवाना होने के अगले स्टेशन तक ट्रेन के गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे मेट्रो की तरह एक के पीछे एक दौड़ सकेंगी। खास बात है कि ट्रेनों को जयपुर जंक्शन पर आउटर पर भी खड़ा नहींं होना पड़ेगा।

Hindi News/ Jaipur / Indian Railways: बजट से पहले राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए आई गुड न्यूज, अब बेवजह लेट नहीं होगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो