scriptIndian Railways: नए साल में यात्रियों को सौगात, 1 जनवरी से 90 स्पेशल ट्रेनें होंगी नियमित; किराया होगा कम, सफर होगा आसान, चेक करें लिस्ट  | indian railways 90 special trains regular from january 2025 | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: नए साल में यात्रियों को सौगात, 1 जनवरी से 90 स्पेशल ट्रेनें होंगी नियमित; किराया होगा कम, सफर होगा आसान, चेक करें लिस्ट 

New special trains : कोरोना काल में स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों के लिए आर्थिक बोझ बन गया था, क्योंकि इन ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों से अधिक था। इस मुद्दे को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।

जयपुरDec 04, 2024 / 08:30 am

Alfiya Khan

indian railways

file photo

जयपुर। रेलवे ने कोरोना काल से स्पेशल के रूप में चल रही 90 ट्रेनों को अब नियमित करने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि किराए में भी 30 फीसदी तक की कमी होगी। स्पेशल ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों के मुकाबले अधिक होता है, अब इनका किराया कम होने से यात्रियों को खर्चे में भी राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एक जनवरी से जयपुर-चूरू-जयपुर, जयपुर-फुलेरा-जयपुर, जयपुर-बठिंडा-जयपुर, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर, अजमेर-पुष्कर-अजमेर, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर सहित कुल 90 (45 जोड़ी) ट्रेनों को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

मां वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान, राजस्थान के इस शहर से चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; ये है शेड्यूल

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था यह मुद्दा

कोरोना काल में स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों के लिए आर्थिक बोझ बन गया था, क्योंकि इन ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों से अधिक था। इस मुद्दे को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद रेलवे ने इस पर गौर किया और यात्रियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया। इससे पहले भी रेलवे ने 45 ट्रेनों को स्पेशल से नियमित किया था।

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: नए साल में यात्रियों को सौगात, 1 जनवरी से 90 स्पेशल ट्रेनें होंगी नियमित; किराया होगा कम, सफर होगा आसान, चेक करें लिस्ट 

ट्रेंडिंग वीडियो