scriptIndian Railway: ट्रेन में सफर के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन-कौनसी ट्रेन में हुआ परिवर्तन… | Indian Railway: train cancelled due to work on site | Patrika News
जयपुर

Indian Railway: ट्रेन में सफर के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन-कौनसी ट्रेन में हुआ परिवर्तन…

पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल पर रतलाम-चंदेरिया रेलखण्ड के बीच चित्तौड़गढ़-नीमच स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

जयपुरSep 09, 2022 / 07:10 pm

Arvind Palawat

ट्रेन में सफर के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन-कौनसी ट्रेन में हुआ परिवर्तन

ट्रेन में सफर के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन-कौनसी ट्रेन में हुआ परिवर्तन

जयपुर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल पर रतलाम-चंदेरिया रेलखण्ड के बीच चित्तौड़गढ़-नीमच स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी है।
सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रतलाम के स्थान पर चित्तौड़गढ़ स्टेशन से संचालित होगी। यानी यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौड़गढ़ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19328, उदयपुर सिटी-रतलाम रेलसेवा 10 सितंबर से 13 सितंबर तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा चित्तौड़गढ़ स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चित्तौड़गढ़-रतलाम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गौरतलब है कि रेलवे पर जगह-जगह इन दिनों दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है। साथ ही कई बार ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट करना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaipur / Indian Railway: ट्रेन में सफर के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन-कौनसी ट्रेन में हुआ परिवर्तन…

ट्रेंडिंग वीडियो