जयपुर

Indian Railway : रेलवे का अलर्ट, 12 अक्टूबर को करीब 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Railway Alert : रेलवे का अलर्ट। 12 अक्टूबर को करीब 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी। सफर करने से पहले लिस्ट जरूर देखें।

जयपुरOct 08, 2023 / 12:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Gift

रेलवे का अलर्ट। 12 अक्टूबर को करीब 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी। अगर ट्रेन यात्री 12 अक्टूबर को ट्रेन से सफर करने वाले है तो पहले लिस्ट जरूर देखें। उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से मेंटीनेंस से जुड़े कार्यों की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दरअसल, बीकानेर मंडल के सूरतगढ स्टेशन पर सूरतगढ़ यार्ड में मेंटीनेंस कार्य किया जाएगा। साथ ही अनाजमंडी और करनावास स्टेशनों के बीच अंडरब्रिज का निर्माण हो रहा है। इन निर्माण कार्यों की वजह से करीब 20 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

12 अक्टूबर को एक दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने बताया कि 12 अक्टूबर को एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। 4 अन्य ट्रेनें देरी से संचालित किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अनुरक्षण कार्य होने के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें – Indian Railways : जोधपुर-भोपाल ट्रेन को लेकर नया अपडेट, रेलवे ने दी बड़ी सूचना

12 अक्टूबर को रहेंगी रद्द 12 ट्रेनें

09747 सूरतगढ़अनूपगढ़ रद्द
04779 श्रीगंगानगरसूरतगढ़ रद्द
04762 सूरतगढ़श्रीगंगानगर रद्द
09748 अनूपगढ़सूरतगढ़ रद्द
09743 सूरतगढ़अनूपगढ़ रद्द
09749 सूरतगढ़बठिंडा रद्द
04771 बठिंडाअनूपगढ़ रद्द
09744 अनूपगढ़सूरतगढ़ रद्द
04772 अनूपगढ़बठिंडा रद्द
09750 बठिंडासूरतगढ़ रद्द
09751 सूरतगढ़अनूपगढ़ रद्द
09752 अनूपगढ़सूरतगढ़ रद्द

निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक रहेगा ब्लॉक

कैप्टन शशि किरण ने बताया जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन 12 अक्टूबर को सवा घंटे देरी से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09746 अनूपगढ़-सूरतगढ़ भी सवा घंटे और बीकानेर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे देरी से चलेगी। एक आरयूबी निर्माण कार्य से भी ट्रेनें प्रभावित होंगी। अनाजमंडी और करनावास स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 63 पर अंडरब्रिज निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया जाएगा।

17 अक्टूबर को 2 ट्रेनें आंशिक रद्द

09635 जयपुर रेवाडी अलवर स्टेशन तक ही चलेगी
09636 रेवाडी जयपुर रेवाड़ी की जगह अलवर से आएगी जयपुर
14645 जैसलमेर जम्मूतवी 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
जयपुर की जगह फुलेरा रींगसरेवाड़ी रूट से चलेगी ट्रेन।

रेलवे हेल्प लाइन 139 पर जान कारी जरुर लें

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पूर्व ऑनलाइन या रेलवे हेल्प लाइन 139 पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर ले।

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे ने बदला ट्रेनों का टाइम शेड्यूल, गफलत में छूट रही हैं ट्रेनें, यात्री परेशान, रेलवे अफसर हैरान

Hindi News / Jaipur / Indian Railway : रेलवे का अलर्ट, 12 अक्टूबर को करीब 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.