Indian Railway : रेलवे द्वारा बीकानेर मण्डल पर मोहनबाडी साइडिंग स्थापना के कार्य के लिये मोहनबाडी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित चार रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
इसमें गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार रेलसेवा 29 और 30 नवंबर को रेवाड़ी तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा रेवाड़ी-हिसार के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19792 हिसार-जयपुर रेलसेवा 29 और 30 नवंबर को रेवाड़ी से संचालित होगी। यह रेलसेवा हिसार-रेवाड़ी के मध्य रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी रेलसेवा 29 और 30 नवंबर को भिवानी तक संचालित होगी। यह रेलसेवा भिवानी-रेवाड़ी के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14733 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर रेलसेवा 29 और 30 नवंबर को भिवानी से संचालित होगी। यह रेलसेवा रेवाड़ी-भिवानी के मध्य रद्द रहेगी।
गौरतलब है रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार ही ट्रेन की पटरियों से लेकर विद्युत के तारों तक को बदल रहा है। इसके साथ ही पटरियों लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है।