उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस गांधीनगर स्टेशन पर सुबह 4.50 बजे आगमन व 4.52 बजे प्रस्थान करेगी। दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 7.53 बजे आगमन व 7.55 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर-अलवर-जयपुर एक्सप्रेस का मालाखेड़ा स्टेशन पर 6 अक्टूबर से एक मिनट का ठहराव होगा।
गुरु जम्भेश्वर मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवा संचालित की जा रही है। यह 7 अक्टूबर को सिरसा से रात 9 बजे रवाना होकर 8 को सुबह 6.30 बजे नोखा पहुंचेगी। जबकि वापसी में 9 को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे सिरसा पहुंचेगी।