इन ट्रेनों में की शुरू सुविधा
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 09791/92 जयपुर-हिसार-जयपुर स्पेशल, , 04845/46 जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04891/92 जोधपुर-हिसार-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर-रतनगढ़-जोधपुर रेलखंड पर), गाड़ी संख्या 04725/26 भिवानी-मथुरा-भिवानी स्पेशल ( भिवानी-रेवाड़ी-भिवानी रेलखंड पर ), गाड़ी संख्या 04729/30 रेवाड़ी-फजिल्का-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी-बठिंडा-रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर), गाड़ी संख्या 04733/34 रेवाडी-श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी-बठिंडा-रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर), गाड़ी संख्या 04083/84 जीन्द-हिसार-जीन्द स्पेशल(हिसार-बठिंडा-हिसार रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर),गाड़ी संख्या 09744/45 अनूपगढ़-सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्पेशल, गाड़ी संख्या 04759/60 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04831/32 बीकानेर-चूरू-बीकानेर स्पेशल, गाड़ी संख्या 02467/68 जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर स्पेशल (जयपुर-बीकानेर-जयपुर), गाड़ी संख्या 09603/04 जयपुर-सीकर-जयपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09705/06 जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की गई है।
यह नई ट्रेनें हो रही शुरू
बीते समय में कोरोनाकाल में बंद हुई सात ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है, इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। नियमित और साप्ताहिक मिलाकर जयपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 100 ट्रेनों के आसपास गुजर रही है। गाड़ी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा रविवार से श्रीगंगानगर से रोजाना 04.20 बजे रवाना होकर 07.10 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04780 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रोजाना स्पेशल रेल सेवा रविवार से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से रोजाना 20.10 बजे रवाना होकर 23.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04776 हनुमानगढ-सादुलपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09747 सूरतगढ़-अनूपगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04867 रतनगढ़-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04862 चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा रविवार से शुरू होगी।