जयपुर

Indian Railway : रेलवे की सुविधा, इन यात्रियों को मिलती है ट्रेन टिकट पर 50 फीसद से अधिक की छूट

Indian Railway : रेलवे की सुविधा। रेलवे इन यात्रियों को ट्रेन टिकट पर 50 फीसद छूट मिलती है। जानें रेलवे किन को देता है यह 50 फीसद से ज्यादा छूट।

जयपुरMar 11, 2024 / 05:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Gift

Indian Railway : रेलवे की सुविधा। रेलवे इन यात्रियों को ट्रेन टिकट पर 50 फीसद से अधिक की छूट मिलती है। जानें रेलवे किनको देता है यह 50 फीसद से ज्यादा छूट। सबसे पहले हम उन लोगों की बात करते हैं जिनको रेलवे 75 फीसदी तक की छूट देता है। रेलवे दिव्यांगजनों, दिमागी रूप से कमजोर और पूरी तरह से दृष्टिबाधित यात्रियों को ट्रेन के जनरल क्लास, स्लीपर और थर्ड एसी में यात्रा करने पर टिकट में 75 फीसदी तक छूट देता है। सेकेंड और फर्स्ट एसी में 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिलता है। अगर ट्रेन राजधानी और शताब्दी है तो सभी श्रेणी के टिकटों पर 25 फीसदी छूट दी जाती है। इन व्यक्तियों के साथ सफर करने वाले को भी इतनी ही छूट दी जाती है।



रेलवे गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को भी रेल यात्रा टिकट पर छूट प्रदान करता है। इन में टीबी, कैंसर, किडनी और गैर संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों को तय दूरी तक की यात्रा के लिए छूट देता है। इसमें दिल की बीमारियों से पीड़ित मरीज भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर पर दिया कुमारी का बड़ा बयान, कहा – राजस्थान के इन 6 जिलों की होगी सीधी कनेक्टिविटी



रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले छात्राओं, युद्ध विधवाओं, आईपीकेएफ की विधवाओं, करगिल शहीदों की विधवाओं, आतंकियों और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए रक्षाकर्मियों की विधवाओं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक, श्रम पुरस्कार विजेता औद्योगिक श्रमिक, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में शहीद पुलिसकर्मियों की विधवाओं, पुलिस पदक पुरस्कार विजेता, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच और खिलाड़ी आदि को भी नियमों के तहत छूट देता है।

यह भी पढ़ें – अशोक गहलोत का पीएम मोदी से सवाल, कब कम होगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमत, SBI पर भी साधा निशाना

Hindi News / Jaipur / Indian Railway : रेलवे की सुविधा, इन यात्रियों को मिलती है ट्रेन टिकट पर 50 फीसद से अधिक की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.