जयपुर

Rajasthan News : भारतीय सेना ने राजस्थान से दागी मिसाइलें, धमाकों से थर्रा उठा पाकिस्तान

Rajasthan News : सुबह से लेकर शाम तक मिसाइलों के अलावा गोला-बारूद के धमाकों की गूंज धरती से लेकर आसमान तक को हिला रही है। धमाकों की ये गूंज पड़ोसी मुल्क तक को थर्रा रही है।

जयपुरFeb 28, 2024 / 02:14 pm

Nakul Devarshi

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ti3k2

ताकतवर है आर्टिलरी रेजिमेंट

गौरतलब है कि सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट भारतीय सेना की दूसरी सबसे बड़ी शाखा है। इसका काम जमीनी अभियानों के समय सेना को मारक क्षमता प्रदान करना है। इस रेजीमेंट ने करगिल युद्ध के समय लगभग ढाई लाख गोले और रॉकेट दागे थे। इसके साथ 300 से अधिक तोपों, मोर्टार और रॉकेट लॉन्चरों ने उस दौरान प्रतिदिन लगभग 5000 बम फायर किए थे।

 

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : भारतीय सेना ने राजस्थान से दागी मिसाइलें, धमाकों से थर्रा उठा पाकिस्तान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.