जयपुर

Rajasthan Bypoll 2024: लोकसभा चुनाव में रहे साथ, उपचुनाव में राजस्थान में इंडिया गठबंधन टूटा

Rajasthan Bypoll 2024: आरएलपी ने कांग्रेस के टिकटों की घोषणा होने के बाद गुरुवार को खींवसर में प्रत्याशी की घोषणा कर दी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बने इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी।

जयपुरOct 25, 2024 / 08:34 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Bypoll 2024: कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ बनाया इंडिया गठबंधन राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में टूट गया है। प्रदेश में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने सहयोगी आरएलपी और बीएपी के साथ सीटों का बंटवारा नहीं किया है। उधर, बीएपी पहले दो सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी थी।
आरएलपी ने कांग्रेस के टिकटों की घोषणा होने के बाद गुरुवार को खींवसर में प्रत्याशी की घोषणा कर दी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बने इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी। वहीं, बांसवाड़ा सीट पर बीएपी को समर्थन का ऐलान किया था। इसी तरह बागीदौरा विधानसभा सीट पर बीएपी को समर्थन दिया था। इस उपचुनाव में सीट गठबंधन पर बात नहीं बनी।

यह रही रणनीति

कांग्रेस ने टिकट वितरण में सांसदों वाली सीट पर उन्हें उम्मीदवार उतारने के लिए अधिकृत किया था। रामगढ़ में दिवंगत विधायक पुत्र को टिकट देना तय था। शेष तीन सीटों सलूंबर, चौरासी और खींवसर पर राज्य के नेताओं को चयन की कमान सौंपी गई थी। खींवसर में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा मुख्य भूमिका में रहे। वहीं सलूंबर और चौरासी में नए चेहरों पर दांव खेला गया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By Election 2024: कांग्रेस में उठे बगावत के सुर, पूर्व सांसद रघुवीर बोले-जिनको पार्टी की कमान, वे ही फैला रहे गुटबाजी

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll 2024: लोकसभा चुनाव में रहे साथ, उपचुनाव में राजस्थान में इंडिया गठबंधन टूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.