scriptविश्व में अस्थमा से होने वाली मृत्यु का 42 प्रतिशत भारत में | India accounts for 42 percent of asthma deaths in the world. | Patrika News
जयपुर

विश्व में अस्थमा से होने वाली मृत्यु का 42 प्रतिशत भारत में

अनियंत्रित अस्थमा के अधिकांश मरीज कम और मध्यम आय वाले देशों में देखने को मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण इन्हेलर कोर्टिकोस्टेरॉइड का इस्तेमाल करने को लेकर भ्रांतियां हैं। लोगों में स्टेरॉइड को लेकर बहुत भ्रांतियां हैं। स्टडी के अनुसार यह सिद्ध किया जा चुका है कि जो मरीज बिना स्टेरॉइड वाले इन्हेलर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें अस्थमा से होने वाली मृत्यु का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है।

जयपुरMay 02, 2023 / 08:55 pm

Gaurav Mayank

विश्व में अस्थमा से होने वाली मृत्यु का 42 प्रतिशत भारत में

विश्व में अस्थमा से होने वाली मृत्यु का 42 प्रतिशत भारत में

जयपुर। विश्व में अस्थमा के कारण होने वाली मृत्यु का 42 प्रतिशत हिस्सा भारत का है। यानी अगर विश्व में अस्थमा के कारण 100 लोगों की मृत्यु होती है तो उनमें से 42 लोग भारत के होते हैं, जो काफी बड़ा आंकड़ा है। इन्हेलर को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण भारत में अस्थमा अनियंत्रित हो रहा है, जो चिंतनीय है। विश्व अस्थमा दिवस (world asthma day) पर रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश गोदारा ने यह जानकारी दी।

इस बार थीम अस्थमा केयर ऑफ ऑल

डॉ. राकेश गोदारा ने बताया कि अनियंत्रित अस्थमा के अधिकांश मरीज कम और मध्यम आय वाले देशों में देखने को मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण इन्हेलर कोर्टिकोस्टेरॉइड का इस्तेमाल करने को लेकर भ्रांतियां हैं। लोगों में स्टेरॉइड को लेकर बहुत भ्रांतियां हैं। स्टडी के अनुसार यह सिद्ध किया जा चुका है कि जो मरीज बिना स्टेरॉइड वाले इन्हेलर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें अस्थमा से होने वाली मृत्यु का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है। बिना स्टेरॉइड वाले इन्हेलर लेने से सांस की नली की सूजन ठीक नहीं होती, सिर्फ सांस लेने में आराम मिलता है जो खतरनाक हो सकता है। गोदारा ने बताया कि इन्हेलर कोर्टिकोस्टेरॉइड ही मुख्य इलाज है, जो अब भी देश के अधिकांश मरीज़ों को नहीं मिल पाता है। अगर कम तीव्रता वाले अस्थमा का सही ढंग से इलाज नहीं लिया जाए तो उसमें भी मरीज को गंभीर लक्षण हो सकते हैं। इस बार थीम अस्थमा केयर ऑफ ऑल है।

बायोलोजिक्स इंजेक्शंस बने गंभीर अस्थमा के इलाज में मददगार

अस्थमा के ऐेसे मरीज जो नियमित रूप से इन्हेलर लेते हैं, फिर भी उन्हें फायदा नहीं होता है और परेशानी बरकरार रहती है। बार-बार अस्थमा के अटैक आते हैं| ऐसे मरीजों को डॉक्टर जांच करके गंभीर अस्थमा की श्रेणी में रखते हैं एवं ऐसे मरीजों के लिए बायोलोजिक इंजेक्शन नए ट्रीटमेंट के रूप में आए हैं।

Hindi News / Jaipur / विश्व में अस्थमा से होने वाली मृत्यु का 42 प्रतिशत भारत में

ट्रेंडिंग वीडियो