इस बार भी मोदी के लुक ने खूब चर्चा बटोरी। इस बार उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना था और उसके साथ साफा बांधा था। ये साफा राजस्थानी लुक ( Rajasthani Safa ) का था और इसमें हरे, पीले और लाल रंग की पट्टियां थीं। उनका साफा घुटनों तक लम्बा था। गौरतलब है कि साल 2016 में भी मोदी ने जोधपुर ( Jodhpuri Safa ) का फेमस गजशाही साफा पहना था। गजशाही साफा जोधपुर की शान है और यह सफेद, लाल, गुलाबी, पीले और लाल रंग की पट्टियों से मिलकर बना होता है। इस बार 15 अगस्त पर मोदी के ये साफा पहनने के बाद राजस्थान वासी गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई भी दी। साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए चिंता भी जताई। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य की सरकार एक साथ मिलकर इसका सामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी सलाम किया।
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज लोगों का मिजाज बदल गया है। 2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था, लेकिन हमने पांच साल विकास के लिए काम किया। हमने देश हित को ध्यान में रखकर काम किया। 2019 में इसका असर दिखा और चुनाव में लोगों का उत्साह देखने को मिला।
2014 से 2019 का दौर देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहा। हमारे देश और दिमाग में सिर्फ और सिर्फ देश रहा। पीएम ने कहा कि 2019 में न कोई नेता, न मोदी चुनाव लड़ रहे थे बल्कि सभी देशवासी अपने सपनों के लिए चुनाव लड़ रहे थे।