राजधानी जयपुर में में बढ़ी ठंडक के साथ ही मौसमी बीमारियों के रोगी भी बढ़ गए हैं।
जयपुर•Dec 28, 2022 / 07:33 pm•
Manish Chaturvedi
सर्दी के साथ बढ़ी खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियां
जयपुर। राजधानी जयपुर में में बढ़ी ठंडक के साथ ही मौसमी बीमारियों के रोगी भी बढ़ गए हैं। सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के अलावा मलेरिया, वायरल बुखार के बड़ी संख्या में रोगी आ रहे हैं। सर्दी की शुरुआत होते ही घर घर में बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं बीमार दिखाई दे रहें हैं। एसएमएस अस्पताल हॉस्पिटल के आउटडोर की बात करे तो हर दिन ओपीडी में 9 से दस हजार मरीजों की संख्या आ रही है। वही अन्य सरकारी अस्पताल, निजी अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या बढ़ गई है।
हालात यह है कि एसएमएस में रोगियों को उनकी बारी के लिए एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। सर्वाधिक भीड़ मेडिसिन आउटडोर व फिजिशियन रूम में लगती है। यही हाल सेंट्रल लैब एवं निःशुल्क दवाघरों का है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह है कि हवा में ठण्डक होने से विशेषतया बच्चों व बुजुगों को हल्के ऊनी वस्त्रों का उपयोग करें। इस मौसम में बच्चों में श्वसन तंत्र संक्रमण, सर्दी-जुकाम, खांसी आदि की शिकायत हो सकती है। अस्थमा पीड़ित बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि सर्दी के बढ़ जाने से बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे है। ऐसे में बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। हवा में ठण्डक होने से विशेषतया बच्चों व बुजुगों को टोपी, स्वेटर, मौजों का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए। इस मौसम में बच्चों में श्वसन तंत्र संक्रमण, सर्दी-जुकाम, खांसी आदि की शिकायत हो सकती है। अस्थमा पीड़ित बच्चों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
वही साल 2022 में मौसमी बीमारियों की बात करें तो सबसे ज्यादा कहर डेंगू ने बरपाया है। इस साल एक जनवरी से 23 दिसंबर तक प्रदेश में 12549 लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में लिया। इनमें से दस लोगों की मौत हो गई। वही 1557 लोगों को मलेरिया व 180 लोगों को चिकनगुनिया ने अपनी चपेट में लिया।
इनका कहना है …
प्रदेश के सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिसका कारण बढ़ती सर्दी है। सर्द मौसम के साथ ही खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ गए है। ऐेसे में लोगों को सर्दी से बचाव कर खुद को बीमारी से बचाना चाहिए।
के एल मीणा, डायरेक्टर, स्वास्थ्य विभाग
Hindi News / Jaipur / सर्दी के साथ बढ़ी खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियां