जयपुर

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, जयपुर के गणपति प्लाजा के लॉकर्स ने उगलीं नोटों की गड्डियां

जयपुर के गणपति प्लाजा के निजी लॉकर्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है। लॉकर्स से अब तक 8 करोड़ रुपए कैश और 12 किलो सोना जब्त किया जा चुका है।

जयपुरNov 10, 2023 / 08:14 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर के गणपति प्लाजा के निजी लॉकर्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है। लॉकर्स से अब तक 8 करोड़ रुपए कैश और 12 किलो सोना जब्त किया जा चुका है।

जयपुर। जयपुर के गणपति प्लाजा के निजी लॉकर्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है। लॉकर्स से अब तक 8 करोड़ रुपए कैश और 12 किलो सोना जब्त किया जा चुका है। आयकर सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को भी दो लॉकर से करीब एक करोड़ 40 लाख का कैश बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि 500-500 रुपए की गड्डियों के रुप में एक करोड़ 40 लाख कैश जमा थे। फिलहाल आयकर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। आयकर विभाग ने करीब 80 लॉकर्स को संवेदनशील माना है।

गौरतलब है कि गणपति प्लाजा में करीब 1100 लॉकर है, इनमें से 540 लॉकर एक्टिव नहीं है। कुछ लॉकर्स ऐसे मिले हैं, जिनके मालिक का नाम और पता नहीं है। 13 अक्टूबर को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि इन लॉकरों में करोड़ों का काला धन रखा है।

मीणा के दावे के बाद आयकर व ईडी की टीम ने गणपति प्‍लाजा पहुंचकर जांच की। शनिवार को भी कई लॉकर्स मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी लॉकर मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

गणपति प्लाजा के लॉकर से निकली करोड़ों की नकदी, अभी भी 339 की जांच होना बाकी

Hindi News / Jaipur / आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, जयपुर के गणपति प्लाजा के लॉकर्स ने उगलीं नोटों की गड्डियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.