बाढ़ और जल भराव क्षेत्रों की स्थिति से निपटेंगे इंसीडेंट कमांडर
मानसून सत्र में बाढ़ और जल भराव क्षेत्रों की स्थिति से निपटने के लिए इंसीडेंट कमांडर किए नियुक्त
जल भराव की स्थिति में जल निकासी, जल निकासी के बाद आवागमन और परिवहन व्यवस्था सुचारू करने के लिए कार्रवाई करेंगे
जयपुर,01 अगस्त। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मानसून सत्र 2022 के दौरान बाढ़ की स्थिति से निपटने और जल भराव क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों को क्षेत्रवार थाना आवंटित करते हुए इंसीडेंट कमांडर नियक्त किया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर पूर्व अमृता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय अशोक कुमार शमा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबूबक्र और अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर बीरबल सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया। जिला जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में समस्त उपखण्ड अधिकारियों को उपखण्ड स्तर पर इन्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि इन्सीडेंट कमाण्डर्स संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाढ़ की स्थिति के समय बाढ़ राहत गतिविधियों का संचालन करेंगे। जल भराव की स्थिति में जल निकासी, जल निकासी के बाद आवागमन और परिवहन व्यवस्था सुचारू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन, आश्रय स्थल व पुनर्वास के लिए भवनों को चिन्हित करने और प्रभावित परिवारों को पुनर्वासित करने की कार्यवाही करेंगे। जिला कलेक्टर ने बाढ़ की स्थिति में विस्थापित/प्रभावित परिवारों को राशन दूध, भोजन व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने,जल भराव क्षेत्रो में आवश्यक दवाईयों के छिड़काव करने, बाढ़ की स्थिति में जिला प्रशासन,पुलिस विभाग व सैना से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स को निर्देश दिए हैं।