परिषद के प्रदेश मंत्री हुश्यार मीना का कहना है कि विद्यार्थियों के लिए मूल्यांकन के बेहद जरूरी है। ऐसे में कोरोना से सुरक्षा उपायों के साथ परीक्षाएं करवाई जानी चाहिएं। इसके साथ ही एबीवीपी ने एमएचआरडी मंत्री से आर्थिक संकट का सामना कर रहे छात्रों को परीक्षा, प्रवेश संबंधी शुल्क में छूट देने, छात्रावास, बिजली, पानी, अभ्यांतर एवं बाह्यान्तर खेल कूद इत्यादि के लिए लगने वाले शुल्क में छूट देने के साथ ही किश्तों में शुल्क जमा कराने का विकल्प उपलब्ध कराए जाने का भी सुझाव दिया। शोध गतिविधियों को लेकर भी अहम सुझाव दिए गए हैं। इनमें शोध प्रबंध तथा लघु शोध प्रबंध ऑनलाइन जमा करवाने का विकल्प शोधार्थियों को देने के साथ अन्य कई मांगे रखी हैं।