scriptस्टूडेंट्स को बताया पानी का महत्व | Importance of water to students | Patrika News
जयपुर

स्टूडेंट्स को बताया पानी का महत्व

जल बचाओ कल बचाओ कार्यक्रम का आयोजन

जयपुरMar 21, 2021 / 03:08 pm

Rakhi Hajela

स्टूडेंट्स को बताया पानी का महत्व

स्टूडेंट्स को बताया पानी का महत्व


विश्व जल दिवस पर रविवार को दीपशिखा महिला बाल उत्थान समिमि और दीपशिखाÓज कम्प्यूकार्ड की ओर से जल बचाओ कल बचाओÓ कार्यक्रम का आयोजन मॉडर्न ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल़ में किया गया। समिमि की अध्यक्ष डॉ. किरण प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में पहले ‘सेव वॉटर सेव अर्थÓ थीम पर ड्रॉइंग कॉम्पटिशन का आयोजन किया,इसमें 95 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने चित्रों द्वारा पानी बचाओ दुनिया बचाओ का संदेश दिया। बेस्ट पेंटर का चयन संसर्ति पेंटिंग क्लासेज की डायरेक्टर निधि भारती ने किया। कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर शिखर प्रजापति ने उपस्थित विद्यार्थियों को जल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया हर साल 22 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व जल दिवस मनाया जाता है। हम उसका दुरुपयोग कर रहे हैं जिससे आज पूरी दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग जैसी विकराल समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने वॉटर हार्वेसटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने साथ ही विद्यार्थियों को पानी को बचाने व जल संरक्षण के लिए विभिन्न टिप्स दिए। मॉडर्न ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल़ की डायरेक्टर मधु शर्मा ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को पानी की बचत करने व जल संरक्षण का संकल्प दिलाया।

Hindi News / Jaipur / स्टूडेंट्स को बताया पानी का महत्व

ट्रेंडिंग वीडियो