जयपुर

Weather Update : मानसून ट्रफ लाइन पर मौसम विभाग का नया अलर्ट, इस डेट से एक सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट है जिसमें बताया गया है कि मानसून ट्रफ लाइन पुनः हिमालय की तरफ शिफ्ट होने जा रही है। और इस डेट से एक सप्ताह तक बारिश नहीं हो सकेगा।

जयपुरAug 24, 2023 / 09:39 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update

Rajasthan Latest Weather Update : मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। राजस्थान के कई जिलों में पिछले चार दिन से हो रही झमाझम बारिश का दौर अब थमने जा रहा है। और एक बार फिर मानसून का राजस्थान को इंतजार रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन पुनः हिमालय की तरफ शिफ्ट होने जा रही है। 24 अगस्त यानि आज से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। वहीं 26 अगस्त से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। संभावना है कि 27 अगस्त से एक बार फिर मौसम करवट बदले और मानसून जाते-जाते राजस्थान को बारिश से सराबोर कर दे। जयपुर में आज मौसम कैसा रहेगा जाने….

जयपुर वासियों को ठंड़ी हवा झोंकों ने दिया सर्दी का मजा

जयपुर में बुधवार शाम से चल रही ठंड़ी हवा झोंकों ने मानसून के मौसम में ठंड का अहसास दिला दिया। इस ठंड़ी हवा की वजह से कूलर बंद रहे। और सुबह करीब आठ बजे तक ठंड़ी हवा चल रही थी। साथ ही जयपुर के आसमान पर बादल तैयार रहे थे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रात तक जयपुर में मौसम ऐसा ही छाया रहेगा। वैसे आज जयपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज हवाओं की गति 19.9 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। मौसम विभाग की संभावना है देर रात जयपुर में रिमझिम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तीन घंटे में इन 7 जिलों में होगी झमाझम बारिश

पांचना बांध के दो गेट खोले गए

करौली जिले का पांचना बांध बुधवार को पानी से भर गया था। जिसके बाद सावधानी बरतते हुए पांचना बांध के दो गेट खोल दिए गए। क्षेत्र में मंगलवार रात झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद दोपहर करीब 1 बजे बांध का गेज 258.62 मीटर की कुल भराव क्षमता के मुकाबले 258.35 मीटर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मानसून ट्रफ लाइन पर मौसम विभाग का नया अलर्ट, इस डेट से एक सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.