जयपुर में आज झमाझम बारिश का अलर्ट
जयपुर में रविवार शाम 7 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक मौसम अपना रंग बदलता रहा है। इस बीच कई बार शिफ्टों में जयपुर में बारिश हुई। सुबह 9 बजे भी आकाश में बदल छाए हुए थे। कहीं कहीं रिमझिम बारिश हो रही थी। और कहीं जबरदस्त बारिश होती और बंद हो जाती है। जयपुर में सोमवार को बारिश का अलर्ट है। आज जमकर बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अपडेट अलर्ट, तीन घंटे में 20 जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे मेघा
राजस्थान के 15 जिलों में हुई असामान्य बारिश
राजस्थान में इस मानसून सीजन जमकर बरसात हो रही है। IMD के अनुसार अभी तक राजस्थान के 33 में से 15 जिलों में असामान्य बारिश हुई है। आईएमडी के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के किसी भी जिले में सामान्य से कम बरसात नहीं हुई है। जल संसाधन विभाग की एक रिपोर्ट में बताया गया कि जैसलमेर आई अति अल्पवृष्टि हुई है। यानी जैसलमेर में सामान्य से 60 से कम बारिश हुई है।
अतिवृष्टि क्या होती है?
IMD के आंकड़ों के अनुसार, अगर सामान्य से 20 फीसद या इससे ज्यादा बारिश होती है तो उसे अतिवृष्टि कहा जाता है। वहीं सामान्य से 19वीं फीसद अधिक तक अगर बारिश होती है तो उसे सामान्य वृष्टि कहते हैं। सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत तक कम बारिश को अल्पवृष्टि और सामान्य से 60% या इससे भी कम बारिश को अति अल्पवृष्टि की श्रेणी में माना जाता है।
यह भी पढ़ें –