scriptWeather Update : अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का अलर्ट, इन दो दिन हो सकती है बारिश | IMD Weather Update October Second Week Alert Rajasthan It may rain these 2 days | Patrika News
जयपुर

Weather Update : अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का अलर्ट, इन दो दिन हो सकती है बारिश

Weather Update : मौसम ने करवट बदल ली है। राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। पर मौसम विज्ञानियों का अलर्ट है कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के दो दिन बारिश की संभावना है।

जयपुरOct 05, 2023 / 03:57 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_7.jpg

Weather Alert

Weather Update : मौसम का मिजाज अब बदल गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे राजस्थान प्रदेश से मानसून के रुखसत होने की घोषणा कर दी। अब करीब एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। ठंड की आहट बढ़ गई है। राजस्थान के कुछ जिलों में ठंड अपना असर दिखा रहा है। मंगलवार को प्रदेश का सबसे ठंड जिला सीकर रहा। सीकर में पारा 16.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा भी कई जिलों में तापमान कम था। माउंट आबू 17 डिग्री, फतेहपुर में 17.4 और सिरोही में पारा 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा।

मौसम विज्ञानियों का अलर्ट है कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के दो दिन बारिश की संभावना है। वैसे राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। पर 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। यह वहां के लोकल मौसम बदलाव की वजह से भी हो सकता है। इसके बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा। फिर प्रदेश में सर्दी की शुरुआत हो सकती है।

पोस्ट मानसून बारिश का हो सकता है असर

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पोस्ट मानसून बारिश और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होने वाली बारिश भी राजस्थान में सामान्य से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना जताई है। राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बारिश ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अक्टूबर में होगी औसत से कम बारिश, बढ़ेगा तापमान

जयपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना

जयपुर में का आज बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बाकी हवा चल रही है।

स्थान – न्यूनतम – अधिकतम तापमान

जोधपुर 20.7 37.8

जैसलमेर 21.6 39.7

बाड़मेर 23.8 39.3

जालोर 22.1 38.2

सिरोही 17.2 36.1

फलोदी 27.6 38.2 |

यह भी पढ़ें –

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaipur / Weather Update : अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का अलर्ट, इन दो दिन हो सकती है बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो